ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। कर्नाटक के बेंगलुरु (Bangalore in Karnataka) से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस (poisonous gas) के कारण मां और बेटी की मौत हो गई। ये घटना शहर के गणपति नगर (Ganpati Nagar) इलाके में हुई।
जहरीली गैस लीक होने से हुआ हादसा
हादसे में 35 वर्षीय महिला और 7 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। दोनों के शव बाथरूम से बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि बाथरूम में लगे गीजर से जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड (carbon monoxide) लीक हुई होगी। उस कारण मां-बेटी का दम घुट गया। हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी केस की जांच कर रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गीजर से गैस कैसे लीक हुई।
ऐसे हुआ खुलासा
बता दें इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक ने पता किया कि महिला कहां है। मृतक के पति ने मकान मालिक से उसकी पत्नी को घर में देखने के लिए कहा था। वो उसका कॉल नहीं उठा रही थीं। जब मकान मालिक ने मां बेटी को मृत देखा तो उसके होश उड़ गए। घर का दरवाजा बंद होने के कारण मकान मालिक खिड़की से घर के अंदर दाखिल हुआ था।
दम घुटने से हुई मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब महिला और बेटी नहाने के लिए बाथरूम गई। तब गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण दोनों बेहोश हो गए। फिर दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। बाथरूम की खिड़की खुली नहीं थीं। इस कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बाहर नहीं निकल पाई।