नगर पालिका अध्यक्ष व नपा जनप्रतिनिधियों ने दी स्थानांतरित कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को आत्मीय विदाई
गफ्फु मेमन ने कलेक्टर को स्मृति चिह्न भेट कर की उज्जवल भविष्य की कामना
नए कलेक्टर नम्रता गांधी से भी की जनप्रतिनिधियों ने सौजन्य भेट
गरियाबंद – मंगलवार को नगर पालिका परिषद में विदाई समारोह का आयोजन कर निवर्तमान कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल को आत्मीय विदाई दी गई। इस अवसर पर नगर पालिका कार्यालय पहुंचने नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका अब्दुल गफ्फार मेमन ने द्वव अधिकारियों का शाल एवं श्रीफल भेट कर सम्मान किया। जिसके बाद नगर पालिका परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके साथ नपा जनप्रतिनिधियों ने जिले की नई कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी से भी सौजन्य भेट को और गुलदस्ता भेट कर स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार विमान ने कहा कि जिले में कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर का कार्यकाल उत्कृष्ट रहा। जिले के विकास और जन समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने हमेशा तत्परता दिखाई। नगर के जनप्रतिनिधियों हो या आम नागरिक सभी को उन्होंने एक समान सम्मान और स्थान दिया। नगरपालिका से संबंधित कोई भी समस्या रही हमेशा उनका परस्पर सहयोग मिला। कोरोना संक्रमण काल में भी उनके नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग में बेहतर कार्य किया जिसके चलते हैं जिले में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित रही। उनके नेतृत्व में जिले आम लोगों को कभी किसी काम के लिए परेशानी या समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान नपा अध्यक्ष ने जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल की भी सराहना करते हुए कहा कि कम समय में उन्होंने गरियाबंद जिले के विकास हेतु अच्छा काम किया।
विदाई समारोह में पूरे नगर की ओर से नगर पालिका द्वय अधिकारियों को उज्जवल शुभकामनाएं देते हुए नपा अध्यक्ष मेमन ने कहा कि तबादला एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। अधिकारी कम समय के लिए आते है, लेकिन उनके विकासमुखी सोच और बेहतर कार्यप्रणाली के कारण आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से उनका एक अच्छा संबंध स्थापित होता है। जो आगे हमेशा बना रहता हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर निलेश शिरसागर एवं जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने भी अपने विचार साझा किए। गरियाबंद के विकास की संभावनाओं को लेकर उन्होंने जनप्रतिनिधियों को अपने सुझाव और जरूरी जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिला में विकास की काफी संभावनाएं हैं। एक साल के कार्यकाल में उन्होंने यहां की प्रमुख समस्याओं का निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया। सरकारी कार्यालयों एवं आवासों के लिए जमीन उपलब्ध कराने के साथ ही आगामी भविष्य के लिए भी जमीन आरक्षित की गई है।
इस अवसर पर विदाई समारोह में नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, , गुलेश्वरी ठाकुर, विष्णु मरकाम, नीतू देवदास, पद्मा यादव, पार्षद रितिक सिन्हा, संदीप सरकार, विमला साहू, ज्योति साहनी, देवा मरकाम, प्रतिभा पटेल, रिखीराम यादव, नगर पालिक अधिकारी हितेंद्र यादव, एल्डरमैन ओम राठौर, हरीश भाई ठक्कर, रमेश मेश्राम, सहित सभी नगर पालिका के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।