ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। राजधानी रायपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर (chief medical officer) के दफ्तर में बेरोजगार युवक-युवतयों (unemployed youth) का हुजूम लग गया। वॉक इन इंटरव्यू (walk in interview) के लिए जब कर्मचारियों ने फॉर्म लाया तब लोगों की भीड़ बेकाबू होकर उनपर टूट पड़ी। कोई किसी को धक्का दे रहा था, तो किसी को गाड़ी पार्क में परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही जिससे छोटे बच्चों के साथ आई महिलाएं भीड़ देखकर हड़बड़ा गईं, फॉर्म हासिल करना किसी जंग को जीतने से कम नहीं था।
वहीँ कुछ फॉर्म फट भी गए। भीड़ में गुस्साए लोगों ने एक दूसरे के साथ झूमा-झटकी भी की। जहां तक नजर गई सिर्फ भीड़ दिखी, जिसमें हर कोई बस आगे जाकर काउंटर तक पहुंचने के लिए कुछ भी करने को तैयार था। ये हालात मंगलवार को रायपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर के दफ्तर के थे।
202 अस्थाई पदों होनी है भर्तियां
दरअसल, ये भीड़ बेरोजगार युवक-युवतियों की थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय (Office of the Chief Medical and Health Officer) में 202 अस्थाई पदों पर मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ की भर्ती (Recruitment of decal and non medical staff) की जा रही है। मंगलवार को इस प्रक्रिया का पहला दिन था। इंटरव्यू देने के लिए बेरोजगारों की भीड़ टूट पड़ी। 2 हजार से ज्यादा की संख्या में लोग यहां पहुंच गए।
बुधवार को किया जायेगा आयोजित
भीड़ को स्वास्थ्य विभाग का अमला संभाल न सका। कई बार फॉर्म और आवेदकों के रजिस्ट्रेशन कांउटर को बंद करना पड़ा। अब मंगलवार को होने वाले इंटरव्यू को टालकर इसे बुधवार को आयोजित किया जाएगा, पहले दिन सिर्फ युवक युवतियों को आवेदन फॉर्म दिए गए। ये फॉर्म भी करीब 500 लोगों को भीड़ की वजह से मिल ही नहीं पाए।
कोविड प्रोटोकॉल का बना मजाक
रायपुर के स्वास्थ्य विभाग को इस भीड़ का अंदाजा था, मगर किसी तरह का इंतेजाम नहीं दिखा, जिससे भीड़ पर काबू पाया जा सके। जबकि खुद चीफ मेडिकल अफसर दफ्तर की निगरानी में शहर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है। मगर भीड़ को यहां संभाला नहीं जा सका। कार्यालय के बाहर की सड़क बाइक से भर गई, जिससे जाम के हालात बने। खास बात ये है कि भर्ती कोविड ड्यूटी के लिए करवाई जा रही है, मगर यहां भीड़ की वजह से कोविड प्रोटोकॉल मजाक बन गया।
इन पदों पर होगी भर्ती
रायपुर का स्वास्थ्य विभाग 202 अस्थाई पदों पर भर्ती कर रहा है । आवेदन को लेकर कोई आखिरी तारीख तय नहीं है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जब तक पदों पर योग्य कैंडिडेट नहीं मिलेंगे, भर्ती चलती रहेगी। चीफ मेडिकल अफसर के दफ्तर में हर दिन सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक इंटरव्यू लिए जाएंगे।
इसमें डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टोर इंचार्ज कम फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, हाउस-कीपिंग सुपरवाइजर, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, टेलीफोन ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड जैसे पद शामिल है। 10वीं पास से लेकर MBBS और MD की शिक्षा हासिल कर चुके कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एज कैटेगरी 18 से 64 साल तक रखी गई है।