पारिजात यानी हरसिंगार का पेड़ का बहुत महत्व है। माना जाता है कि जिस घर में पारिजात का पेड़ या पौधा( Plant)लगा हो वहां साक्षात मां लक्ष्मी( Maa Lakshmi)निवास करती हैं। आपने भी घर बनवाते समय वास्तु दोष पर ध्यान नहीं दिया और रोज घर में कुछ न कुछ अशुभ होता है तो घर के आंगन में पारिजात का पौधा लगाना चाहिए। ये पौधा वास्तुदोष दूर करता है और घर में सुख समृद्धि( happiness prosperity)लाता है।
मां लक्ष्मी पारिजात के सफेद और महकते फूलों को अर्पित किए जाने से प्रसन्न होती है औऱ घर में सदा के लिए निवास करती हैं।
अक्षय तृतीया पर करे ये उपाय, सालभर होगा आर्थिक विकास
घर में पारिजात का पौधा लगाने के फायदे
1 -पारिजात का वृक्ष अगर घर के आसपास होता है उसके घर के सभी तरह के वास्तुदोष दूर हो जाते हैं।
2 -पारिजात के फूलों को खासतौर पर लक्ष्मी पूजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जो अपने आप पेड़ से टूटकर नीचे गिर जाते हैं। जहां यह वृक्ष होता है वहां पर साक्षात लक्ष्मी का वास होता है।
3 -पारिजात के फूलों की सुगंध आपके जीवन से तनाव हटाकर खुशियां ही खुशियां भर सकने की ताकत रखते हैं। इसकी सुगंध आपके मस्तिष्क को शांत कर देती है। घर परिवार में खुशी का माहौल और व्यक्ति लंबी आयु प्राप्त करता है।
4 -पारिजात के फूल जिसके भी घर-आंगन में खिलते हैं, वहां हमेशा शांति और समृद्धि का निवास होता है।
5 -वास्तु शास्त्र में माना गया है कि पारिजात का पौधा जहां होता है, वहां नकारात्क शक्तियों का वास नहीं होता।
पारिजात को छूने मात्र से ही व्यक्ति की थकान मिट जाती है। पारिजात का वृक्ष ऊंचाई में दस से पच्चीस फीट तक का होता है।