Royal enfield New 650cc Cruiser Bike Launch India: क्रूजर और एडवेंचर बाइक सेगमेंट में टॉप बाइक कंपनी Royal Enfield आने वाले समय में कई धांसू बाइक लॉन्च करने वाली है। यह देसी कंपनी इसी महीने 27 अगस्त को बहुप्रतीक्षित New Classic 350 बाइक भारतीय बाजार में पेश करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और अपग्रेडेड फीचर्स से लैस होगी। रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक के नए अवतार को देखने के लिए लोग पलकें बिछाए बैठे हैं। वहीं, रॉयल एनफील्ड जल्द ही क्रूजर सेगमेंट में 650cc की नई बाइक भी जल्द भारतीय बाजार में पेश करने वाली है, जिसकी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी है।
रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक की लीक इमेज सामने आई है, जिसमें बाइक के लुक और डिजाइन के बारे में तो ज्यादा पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह क्रूजर सेगमेंट की बाइक होगी, जो कि पावरफुल 650 सीसी के इंजन से लैस होगी। पिछले साल क्रूजर सेगमेंट में Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च हुई थी, जो अपने खास लुक और फीचर्स के कारण लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है।
अपकमिंग Royal Enfield 650cc Cruiser में शानदार राइडिंग पोजिशन, फॉरवर्ड सेट फूट पेग्स और ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील्ज, डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स तो होंगे ही, साथ ही इसमें नैविगेशन, बेहतर फ्यूल टैक और हेडलैंप-टेललैंप देखने को मिल सकते हैं। इस बाइक में 648cc का ट्वीन सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 47bhp तक की पावर और 57Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। रॉयल एनफील्ड की इस अपकमिंग क्रूजर बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
बहुत कुछ आ रहा है…
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने भारत समेत दुनियाभर के मार्केट में हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी इस साल भारत में New Himalayan के साथ ही इंटरसेप्टर 650cc के दो अपग्रेडेड मॉडल भारत में पेश कर चुकी है और अब इस महीने नई क्लासिक 350 आ रही है। जल्द ही Royal Enfield Hunter 350 भी लॉन्च कर दी जाएगी। रॉयल एनफील्ड आने वाले समय में Royal Enfield Electric Bike लॉन्च करने की योजना पर भी काम कर रही है।