सपा नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेप में शामिल (aparna yadav joins bjp) हो गई हैं। उन्होंने दिल्ली में भाजपा दफ्तर पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ली है। इस दौरान वहां स्वतंत्रदेव सिंह और केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भी मौजूद रहे। बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं।
अपर्णा ने भाजपा की सदस्यता (BJP membership) लेने के बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं। मुझे आपका सहयोग बहुत जरूरी है। स्वच्छ भारत मिशन, महिलाओं के स्वावलंबन और पार्टी की अन्य योजनाओं से बहुत प्रभावित रही हूं। जो भी कर सकूंगी, पूरी क्षमता से करूंगी।
अखिलेश यादव पर निशाना
इस दौरान वहां मौजूद स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि अपर्णा के भाजपा में आने से पार्टी का कद बढ़ेगा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश का विकास हो रहा है। अखिलेश यादव सांसद के रुप में भी असफल रहे हैं। मुख्यमंत्री के रुप में भी असफल रहे हैं। बार-बार कहते थे कि हर योजना हमने शुरू की है।
ये था अपर्णा के इस फैसले के पीछे का कारण
अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के पीछे अखिलेश यादव का वो फैसला है जिसने परिवार में भूचाल ला दिया है। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने फैसला किया है कि इस बार किसी भी कीमत पर परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नही देंगे। यही कारण है कि अपर्णा ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।
मुलायम पर दबाव!
मुलायम परिवार के सूत्रों की माने तो अपर्णा हर कीमत पर इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती थी। इसको लेकर अपर्णा लगातार मुलायम सिंह पर दबाव डाल रही थी। ये भी कहा जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा के टिकट के लिए अखिलेश से भी बात की थी।
कलह मची तो टालना पड़ा फैसला
जब अपर्णा की भाजपा ज्वाइन करने की बात शुरु हुई तो फिर परिवार में कलह मच गई और अपर्णा ने अपना फैसला टाल दिया। कहा गया कि अब अपर्णा परिवार और पार्टी में ही रहेंगी, लेकिन आज अपर्णा बीजेपी में शामिल हो ही गईं।
अपर्णा ने सीएम योगी से की भी की बात
जानकारी के मुताबिक अपर्णा यादव ने भाजपा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की थी। सीएम योगी ने भी पार्टी में इसको लेकर चर्चा की और फैसला हुआ कि सीएम की मौजूदगी में अपर्णा भाजपा में शामिल होंगी।
लखनऊ कैंट से लड़ सकती हैं चुनाव
अपर्णा यादव भाजपा से कैंट सीट की दावेदारी कर रही है। अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी की टिकट पर लड़ा था। हालांकि वे बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं। अब पार्टी में शामिल होने के बाद अपर्णा को लकनऊ कैंट सीट मिल सकती है।