नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में एक महिला और 4 बच्चों की घर के अंदर लाश (Dead Bodies) मिलने की खबर सामने आई है। बता दें कि पुलिस (Police) को तकरीबन 1:30 बजे पीसीआर कॉल (PCR Call) से इसकी जानकारी (Information) मिली थी। जानकारी (Information) मिलते ही समय जाया किए बिना पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक (Dead) महिला का पति ISBT में सवारी लेने और सवारी ले जाने का काम करता है। जब मृतक का पति घर पहुंचा तब उसने जो देखा उसके बाद वो स्तब्ध रह गया। उसने देखा कि उसकी पत्नी और उसके चार बच्चे बेसुध (Unconscious) पड़े थे।
मामले की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच (Investigation) की जा रही है। बच्चों की उम्र 10, 12 और 4 साल के आसपास की बताई जा रही है। मौत की वजह (Cause of Death) का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) के बाद ही मौत का कारण साफ हो पाएगा।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस (Police) का कहना है कि अभी सब कुछ साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि मौत कैसे हुई है लेकिन आशंका (Police Suspects) यह है कि घर में अंगीठी जली हुई थी जिसकी गैस (Gas) की वजह से बच्चों और महिला का दम घुटने से मौत (Death By Suffocation) हो सकती है।