ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि लोग यह नहीं सोचे कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) एक स्थानिक बीमारी होने की राह पर है इसलिए इसका खतरा कम हो जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रियान ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) के वर्चुअल सेशन में कहा कि, लोग पेनडेमिक बनाम एनडेमिक की बात कर रहे हैं। जबकि मलेरिया और एड्स (Malaria and AIDS) जैसी स्थानिक बीमारियों ने हजारों लोगों की जान ले ली। वहीँ माना जा रहा है कि कोरोना महामारी भी लोगों के इकोसिस्टम का हिस्सा बनकर हमेसा जुड़ा रहेगा।
नहीं होगा पूरी तरह से ख़त्म
दरअसल एनडेमिक का मतलब है कि कोई बीमारी स्थाई रूप से आबादी में संचारित होती रहे। कोरोना महामारी जिस तरह से विकसित हो रही है उससे यह लगता है कि यह वायरस अब पूरी तरह से खत्म नहीं होने वाला है।
हमारे रहेगा हमारे साथ
दावोस में वैक्सीन इक्विटी पर जुड़े कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्थानिक बीमारी का मतलब यह नहीं है कि यह अच्छा है। इसका मतलब है कि यह अब हमेशा हमारे साथ रहेगी। माइकल रियान (Michael Ryan) ने बताया कि कोविड-19 का ओमिक्रन वेरिएंट तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है लेकिन यह अन्य वेरिएंट्स की तुलना में कम घातक है।
अधिक वैक्सीनेशन से होगा खतरा कम
दुनिया में इस बात पर बहस होने लगी है कि कोरोना महामारी अब स्थानिक बीमारी की राह पर आगे बढ़ रही है। लेकिन क्या इससे इस वायरस का खतरा कम हो जाएगा। माइकल रियान ने कहा कि इस बीमारी के मामलों में कमी लाने के लिए हमें अधिक से अधिक वैक्सीनेशन की जरुरत (need for vaccination ) है ताकि किसी व्यक्ति की मौत नहीं हो। उन्होंने कहा कि, मेरे नजरिये से यह इमरजेंसी या महामारी का अंत है।
वायरस बन जाते है इकोसिस्टम का हिस्सा
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के इमरजेंसी डायरेक्टर, माइकल रियान ने कहा कि 2022 में कोरोना से होने वाली मौतों और अस्पताल में मरीजों की भर्ती से जुड़े मामले कम देखने को मिलेंगे। क्योंकि कोरोना वैक्सीनेशन से महामारी से निपटने में मदद मिलेगी। लेकिन उन्होंने कहा कि, इस साल यह वायरस खत्म नहीं होने वाला है। शायद यह वायरस कभी खत्म नहीं होगा। महामारी से जुड़े वायरस हमारे इकोसिस्टम का हिस्सा बन जाते हैं। वहीं माइकल रियान ने महामारी से जुड़े गंभीर मामलों में वैक्सीन के 3 से 4 डोज की संभावनाओं पर जोर दिया।