गरियाबंद – जिला मुख्यालय गरियाबंद में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में किया जायेगा। कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज समारोह स्थल में तैयारी का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर ने विगत वर्ष आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी ली। साथ ही इस वर्ष विगत वर्ष से कुछ अलग तरह से साज-सज्जा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने समारोह स्थल को पुरी तरह से तिरंगे रंग में कपड़े व पुष्प गुच्छों से सजाने अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही व्ही.आई.पी, प्रेस, आम नागरिक के बैठक व्यवस्था के साथ साउंड सिस्टम की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि समारोह स्थल की संपूर्ण तैयारियां अंतिम रिहर्सल दिवस 24 जनवरी तक तथा पुष्प सज्जा 25 जनवरी रात्रि तक पूर्ण कर लिया जाए।
एडीएम जे.आर. चौरसिया ने विगत वर्ष आयोजन के व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल, एसडीएम विश्वदीप यादव सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।