शादी एक लड़की के जीवन को पूरी तरह से बदल देती है। अगर सही फैसला लिया गया तो जीवन में खुशियां ही खुशियां होती है अगर थोड़ी सी भी भूलचूक हो गई तो जिंदगी बर्बाद हो जाती है। आजकल लोगों के पास एक अच्छा पार्टनर (partner)ढूंढने के लिए काफी सारे विकल्प मौजूद हैं। इन्हीं में से एक है मैट्रिमोनियल साइट (matrimonial site )। मैट्रिमोनियल साइट युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है(Matrimonial site is quite popular among youth)। हर युवा अपने जीवनसाथी को खोजने के लिए सबसे पहले यहां खुद को रजिस्टर करना बिलकुल नहीं भूलता। हालांकि, इन सब के बीच इस बात से भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है कि इंटरनेट पर मौजूद इन मैट्रिमोनियल साइट्स पर धोखाधड़ी के मामले भी खूब बढ़ गए हैं। अगर हमें एक अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाए तो जिंदगी जीने का मजा दोगुना हो जाता है। लेकिन गलती से हमने किसी ऐसे पार्टनर का चुनाव कर लिया जो हमारे लिए बिल्कुल भी सही नहीं है तो हम ठगा सा महसूस करते हैं।
अगर आप भी अपने लिए सही पार्टनर का चुनाव ऐसी साइटों पर भरोसा कर के कर रहें हैं तो ,आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी बातें जिनके जरिये आप गलत रिश्ते में नहीं बंधेंगे।
सबसे पहले प्रोफाइल फोटो की बात करते हैं –
कहते हैं कि एक तस्वीर बिना बोले ही बहुत कुछ कह जाती है।शादी के मामलें में एक फोटो आपको बहुत सरे संकेत दे सकती है। असल में एक सही मैट्रिमोनियल आईडी के लिए प्रोफाइल फोटो होना बहुत जरूरी है। आप ऐसी कोई भी आईडी शॉर्टलिस्ट न करें, जिसमें फोटो ही न हो। वहीं दूसरा कदम होता है कि फोटो देखकर उम्र का सही अंदाजा लगाना। अगर किसी की फोटो को बहुत ज्यादा एडिट किया गया हो तो उनसे भी दूरी बनाना बेहतर है।
गलत डिटेल देना –
किसी भी मैट्रिमोनियल साइट् पर आईडी बनाने से पहले अपनी कुछ मूलभूत जानकारी देनी होती है इसलिए सबसे पहले किसी भी आईडी की इन मूलभूत जानकारियों को जांचे और अगर आपको कुछ भी संदेह होता है तो अगला कदम सोच समझकर ही बढ़ाएं।नहीं तो एक गलत फैसला आपकी जिंदगी बदल कर रख देगा।
प्रोफाइल में लगातार बदलाव करना-
रिसर्च के अनुसार, जो लोग फेक अकाउंट या आईडी बनाते हैं, वह बहुत जल्दी-जल्दी अपने अकाउंट को एडिट करते रहते हैं। आप कभी नोटिस करें कि सामने वाला इंसान जल्दी फोटो बदले, कास्ट चेंज करें, हॉबी में बदलाव दिखे, यहां तक कि जॉब भी बदलता रहे तो थोड़ा सर्तक हो जाएं।
पैसों की बात-
एक शोध के अनुसार, ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आई हैं जहां लोगों को किसी ऐसे शख्स ने धोखा दिया गया है जो पहले ऑनलाइन मिले थे या एक वैवाहिक साइट के माध्यम से एक-दूसरे के करीब आए हों। यदि कोई व्यक्ति जिसे आप वैवाहिक साइट के माध्यम से मिले हैं, और कुछ समय बाद ही आपसे पैसे की डिमांड करने लगे तो वो वह किसी भी तरीके से आपके लिए सही नहीं है। इसलिए अगर कोई व्यक्ति मैट्रिमोनियल साइट के जरिए आपसे पैसों की डिमांड करता है तो बेहतर होगा कि आप उसे रिजेक्ट कर दें।
पूंछे सवाल –
किसी भी सवाल को पूछने में शर्म या संकोच महसूस न करें जहां तक हो सके, आप अपने मन के सवाल पूछें, किसी भी तरह का संदेह न रखें।
ज्यादा दवाब देना-
वैवाहिक वेबसाइटों पर कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने इरादों के पूरा होने के बाद उस मैट्रिमोनियल वेबसाइट को छोड़ने की फ़िराक में रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह स्वाभाविक है कि वह अपनी सुविधा के अनुसार दूसरे पर दबाव डाले या उसे बार-बार किसी बात के लिए फोर्स करे। यदि आप जिस किसी से भी वैवाहिक साइट पर मिले हैं और वो आप पर बहुत अधिक हावी हो रहा है व बार-बार आपसे मिलने के लिए कह रहा है, तो बिना किसी व्यक्तिगत जानकारी के आप उससे दूरी बना लें।