महिलाओं के फैशन स्टाइल पर अक्सर बातें की जाती हैं। इसका कारण ये भी है कि महिलाएं अपने फैशन स्टाइल पर ध्यान भी ज्यादा देती हैं। वह अपने परफेक्ट लुक के लिए परेशानी उठाने तक को तैयार रहती हैं। लेकिन अब वो ज़माना गया जब फैशन की परख सिर्फ महिलाओं को ही हुआ करती थी। अब पुरुष भी फैशन गेम में काफी आगे पहुंच चुके हैं। पहले की तरह अब पुरुष फैशन के मामले में पीछे नहीं हैं। हालांकि, पुरुष अब भी महिलाओं के मुकाबले स्टाइलिंग को लेकर ज़्यादा जागरुक नहीं हैं। पुरुषों का ज़्यादा ध्यान सिर्फ कपड़े के ब्रैंड पर होता है।
हर बार आराम या मन को सुकून देने वाले कपड़े पहनना आपके लिए जरूरी नहीं होता है।अक्सर लड़के ऐसे कपड़े पहनते हैं, जो महिलाओं की नजरों को अखरते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कौन से स्टाइल के कपड़े पहनकर आप हर किसी की नजर छा सकते हैं।
शर्ट की फिटिंग को करें चेक
कई बार लोग ढीली शर्ट पहनना पसंद करते हैं, लेकिन शर्ट का लुक उसकी फिटिंग पर निर्भर करता है। इसलिए जब कभी आप शर्ट खरीदने जाएं, तो ट्राई करते वक्त ध्यान रखें कि वो ज़्यादा टाइट फिट न हो, और न ही पहनकर बैठने से वो ऊपर की ओर उठ रही हो। साथ ही शर्ट ज़्यादा ढीली भी न हो। ऐसी
जैकेट को करें ऐसे कैरी
अगर आप अपने लुक को डैशिंग बनाने के लिए जैकेट पहनना पसंद करते हैं, तो जैकेट की टॉप और मिडिल बटन को बंद करके रखें, और लोअर बटन्स को कभी बंद न करें।
शर्ट की बांह को फोल्ड करते समय रखें ध्यान
ज्यादा तर होता ऐसा है जब आप थका हुआ महसूस करते हैं, तो अपनी शर्ट की बांह को फोल्ड कर लेते हैं। ऐसे में आप इस बात का ख्याल नहीं रखते कि ये देखने में कैसा लग रहा है। जल्दी में जैसा फोल्ड हो, फोल्ड कर लेते हैं। ये तरीका बिल्कुल ग़लत है। जब कभी आप शर्ट की बांह को फोल्ड करें तो उसे कफ शेप में ही फोल्ड करें।
सूट खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
एक्सपर्ट्स की माने तो रेडिमेड सूट से बेहतर टेलरिंग सूट होता है। ऐसे में जब कभी आप सूट पहनने की सोचते हैं, तो इसे टेलर से सिलवाएं। इससे सूट की फिटिंग आपके बॉडी शेप के हिसाब से होगी और दिखने में बेहतर लगेगी। साथ ही जब कभी आप कोट में हो तो बैठते समय एक चीज़ का हमेशा ख्याल रखें कि जब कभी बैठें तो उस समय कोट के सभी बटन खोलकर रखें।
जूते
ऐसा माना जाता है कि आपकी पर्सनालिटी आपके जूते से जज की जाती है। ऐसे में हमेशा अच्छे ब्रैंड के फॉर्मल जूते पहनें।
बेल्ट
ऐसा देखा गया है कि अगर बेल्ट ज़्यादा लंबी है तो उसे फोल्ड कर लेते हैं। इससे न केवल आपकी पर्सनालिटी बिगड़ती है, बल्कि आपके बेल्ट पर मार्क भी आ जाता है। बेल्ट को फोल्ड न करें बल्कि हमेशा ट्राई करके सही साइज़ की ही लें।
ये सारी टिप्स आपके बहुत काम आ सकती हैं।