लड़कियां हमेशा ही परफेक्ट (perfect)दिखना चाहती हैं फिर चाहे वो किसी शादी ,पार्टी या कोई और रीज़न से बाहर जा रही हों। लड़कियां हमेशा ही खूबसूरत दिखने के लिए ड्रेस के मैचिंग के ईयररिंग्स(Dress matching earrings), सैंडल(sandals), मेकअप( Makeup)और इसी के साथ हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नेल पॉलिश लगाती हैं जो कि काफी खूबसूरत लगती है। और हांथ आकर्षक दिखने लगते हैं। कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो अपने मेकअप में घंटों लगा देती हैं लेकिन बात जब हाथों को खूबसूरत बनाने की हो तो वह भूल ही जाती हैं। रुखे हाथ, अनईवन नेल्स आपके लुक को पूरी तरह से खराब कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
आपको रखना है इन बातों का खास ख्याल
-आप अपने हाथों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए समय-समय पर मेनिक्योर करवाएं। इससे हाथों को भी आराम मिलेगा और नेल्स क्लीन रहेंगे। समय-समय पर ऐसा करने से हाथ भी साफ रहते हैं और नेल्स की ग्रोथ भी बढ़ती है। जिससे आपके हांथ काफी खूबसूरत दीखते हैं।
– क्या आपको पता है क्लीन नेल्स पर नेल पेंट ज्यादा समय तक टिकी रहती है? जी हां क्लीन नेल्स पर नेल पेंट ज्यादा समय तक टिकी रहती है। लेकिन नेल पॉलिश लगाने से पहले नेल्स पर ट्रांस्पेरेंट बेस कोट लगाएं। फ्लॉलेस मैनिक्योर का पहला स्टेप बेस कोट ही है और इसी के बाद अपने पसंद का नेल पॉलिश आप अपने नेल्स पर अप्लाई करें।
– आप नेल पेंट को अप्लाई करने के लिए एक बूंद नेल पर लगाएं और फिर तीन स्ट्रोक में लगाएं। तीन से ज्यादा स्ट्रोक नेल पेंट को ड्राई बना सकता है।
– नेल पेंट को अच्छे से सुखाएं और फिर ठंडे पानी में 30 सेकेंड के लिए रखें, लेकिन हाथों को रब न करें। जल्दी सुखाने के लिए पतली लेयर लगाएं।
इससे आपके हांथ काफी खूबसूरत दिखेंगे।