देश में इस वक्त कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) ने खौफ फैला रखा है। एक दिन में ही संक्रमित होने वालों की संख्या 3.17 लाख पार हो गई है। 8 महीनों बाद यह सबसे बड़ी संख्या है, जिसे लेकर हर कोई हैरान है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt.) की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (School Education Minister Varsha Gaikwad) का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने 24 जनवरी से महाराष्ट्र के सभी स्कूलों को रि—ओपन (School’s Re-Open) करने की बात कही है।
महाराष्ट्र सरकार की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (School Education Minister Varsha Gaikwad) ने कहा है कि 24 जनवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों को नियमित तरीके से खोला जाएगा। उन्होंने जारी बयान में कहा है कि प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाएं शामिल हैं, जिन्हें रि—ओपन किया जाएगा।
#COVID19 की सावधानियों के साथ हमने प्री-प्राइमरी स्कूल खोलने का भी निर्णय लिया है: महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ https://t.co/3kIpfcKSZA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2022
वर्तमान परिस्थितियों में कोविड—19 को लेकर यदि महाराष्ट्र की स्थिति का आकलन किया जाए, तो मुंबई, नागपुर, पूणे सहित तमाम इलाकों में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा हर दिन 40 हजार से ऊपर ही मिल रहा है। हालांकि रिकवरी रिपोर्ट अच्छी है, लेकिन संक्रमितों के मौतों का आकड़ा खौफ पैदा करता है।
महाराष्ट्र में कोरोना का पीक
ताजा जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों (Active Patient In Maharashtra) की तादाद ढ़ाई लाख से ज्यादा है। वहीं ओमिक्रान (Omicron) के 214 मरीजों का उपचार जारी है। हालांकि महाराष्ट्र (Maharashtra) में जिस तेजी से लोग कोरोना संक्रमित हो रहे थे, उसमें तेजी से गिरावट भी दर्ज की गई। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना का पीक (Peek Of Corona) आकर जा चुका है, अब स्थिति नियंत्रण में आ गई है। ऐसे में स्कूल खोलने का फैसला कितना सार्थक साबित होगा, यह देखने का विषय है।