
Dhanush Aishwaryaa Rajnikanth Divorce:
साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने पिछले दिनों अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajnikanth) से शादी तोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया. धनुष और ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर 17 जनवरी को एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर शादी टूटने की बात कही जिससे उनके फैन्स को भी तगड़ा झटका लगा. वैसे केवल फैन्स ही नहीं, दोनों के इस फैसले से इनके परिवार वाले भी दुखी हैं.ALSO READ : TECHNOLOGY UPDATE : क्या आप भी है WHATSAPP एडमिन, तो इन बातों का रखे ध्यान, वरना आपको भी हो सकती है जेल
मामले पर ऐश्वर्या के पिता रजनीकांत ने तो फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन धनुष के पिता और तमिल फिल्ममेकर कस्तूरी राजा (Kasthuri Raja) ने इस तलाक पर अपना रिएक्शन दिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि धनुष और ऐश्वर्या का रिश्ता केवल इस वजह से टूटा है क्योंकि उनकी कुछ मुद्दों पर असहमतियां हैं. यह तलाक नहीं है बल्कि एक घरेलू झगड़ा है जो हर शादीशुदा कपल के बीच होता है. धनुष और ऐश्वर्या इस समय चेन्नई में नहीं हैं. दोनों हैदराबाद में हैं. मैंने उनसे फोन पर बात की है और उन्हें कुछ सलाह दी है.
आपको बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या ने अपने जॉइंट स्टेटमेंट में लिखा था, बतौर दोस्त, कपल, पेरेंट्स और शुभचिंतक हमने 18 साल साथ में बिताए. यह जर्नी ग्रोथ, अंडरस्टेंडिंग, एडजस्टमेंट से भरी रही. अब हम इस मुकाम पर खड़े हैं जहां से हमारी रहें जुदा हैं. हमने कपल के तौर पर अलग होने का फैसला किया है ताकि हम खुद को समझने के लिए कुछ समय निकाल पाएं. इस निर्णय का सम्मान करें और हमें इससे उबरने के लिए कुछ प्राइवेसी दें.