हर एक इंसान का सपन होता है कि वो करोड़पति बने। लेकिन करोड़पति(crorepati ) बनने के लिए सोचना नहीं बल्कि कुछ करना पड़ता है। यदि आप भी नियमित तौर से सही समय पर सेविंग(saving ) यानी बचत करना शुरू कर दे तो आप भी 1 करोड़ नहीं बल्कि 10 करोड़ आसानी से पा सकते है। निवेश करने की कोई उम्र नहीं होती है। आइए आपको बताते है कैसे हर महीने की निवेश से कैसे आप 10 करोड़ पा सकते है।
10 करोड़ के फंड के लिए म्यूच्यूअल फंड(mutual fund ) में निवेश करना होगा
30 साल से अधिक आयु – 1 करोड़ का जीवन बीमा मात्र ₹490/
WhatsApp की सफाई: प्राइवेट चैट रहेंगे सुरक्षित, बदलाव सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए
हर महीने 500 या 600 रुपये का निवेश
10 करोड़ रुपये के फंड के लिए आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना होगा.. इसके लिए आपको रेगुलर निवेश के लिए एसआईपी (SIP) लेनी होगी।
SIP में लगाना होगा पैसा
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है। यदि आप हर महीने 600 रुपये की म्यूचुअल फंड में SIP करें तो 40 साल में 10 करोड़ का टारगेट हासिल कर सकते हैं। यानी 480 महीने तक हर महीने 600 रुपये की एसआईपी(SIP ) करनी होगी। यानी 60 साल की उम्र में आप करोड़पति बन जाएंगे।
60 साल की उम्र में मिलेगा 10 करोड़
अगर आप भी आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते है तो अभी से इन्वेस्ट(invest ) करना शुरू कर दीजिए। इस तरह हर दिन की 20 रुपये की बचत से आप 60 साल की उम्र में करोड़पति बन सकते है। इसके लिए आपको हर दिन 20 रुपये का निवेश(invest ) करना होगा यानी हर महीने 600 रुपये की SIP लेनी होगा और ये बचत आपको आज से ही करना होगा।