देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की तीसरी लहर (Third Wave) का असर नजर आ रहा है। बड़ी तादाद में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, तो सामान्य तौर पर बीमार रहने वाले लोगों की सांसे भी उखड़ (Corona Death) रही हैं। इसलिए बार—बार चेताया भी जा रहा है कि कोरोना की लहर से बचने के लिए हर तरह के उपायों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर रखें, जिसमें वैक्सीनेशन (Vaccination) भी शामिल है, लेकिन कुछ लोग अपनी जिद को सर्वोपरि मान लेते हैं, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
एएनआई (ANI) से प्राप्त दोनों वीडियो पहले बिहार का होना बताया गया था, जिसे बाद में संशोधित किया गया है और बताया जा रहा है कि दोनों वीडियो उत्तरप्रदेश (UP) से संबंधित हैं। एक वीडियो में कोरोना टीकाकरण (Covid Vaaccination) से बचाव के लिए एक युवक पेड़ पर चढ़ गया है, तो दूसरा हाथापाई कर भागने की कोशिश में लगा हुआ नजर आ रहा है।
#CORRECTION वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश से है। https://t.co/lsJtQeglFU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2022
हालांकि इन दोनों को ही वैक्सीन (Vaccine) का पहला डोज (First Dose) लगा दिया गया है। यह देश के दो नमूने हैं, जो महामारी से बचाव के वैक्सीन को लगाने से बचने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह के हजारों लोग हैं, जो वैक्सीन से बचना चाहते हैं, जबकि देश में कोरोना (Corona In India) की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब भी रोज 300 का आंकड़ा पार कर रही है।
#CORRECTION वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश से है। https://t.co/bbmPcfOI4A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2022
बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक
आमतौर पर वैक्सीन (Vaccine) ना लगवाने की जिद करने वाले केवल अपने बारे में सोच लेते हैं, लेकिन इस बात का ख्याल नहीं रखते कि देश में बच्चों के लिए अभी कोरोना (No Vaccine for Children) से बचाव के लिए वैक्सीन नहीं है। उनकी गलती और बेख्याली की वजह से घर के बच्चों के साथ मोहल्लों के बच्चे संक्रमित होकर इस गंभीर महामारी की चपेट में आ सकते हैं, जिनके लिए कोरोना अभी भी लाइलाज है।
जिद ना करें, पहल करें
कोरोना से बचाव के लिए देश में टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है। देश में केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt.) ने इसे मुफ्त व्यवस्था में रखा है। इन वैक्सीन को लगाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कोरोना के प्रसार को रोकने में मदद मिलती है। लिहाजा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन को लगाने की पहल में कदम आगे बढ़ाए, ना लगाने की जिद ना करें।