Jharkhand Petrol Subsidy Scheme : पेट्रोल की बढ़ती कीमतें हर किसी को परेशान कर रही हैं. ऐसे में यदि कोई राज्य सरकार कीमतों में 2-4 रुपये की कमी का भी ऐलान कर देती है तो लोग खुश हो जाते हैं. पिछले दिनों झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने दो साल पूरे होने पर पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया था. उनके इस कदम की देशभर में तारीफ हुई थी.
26 जनवरी से शुरू हो रही योजना
सरकार के दो साल पूरे होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने रिपोर्ट कार्ड पेश करते इस नियम को 26 जनवरी से लागू करने की बात कही थी. अब 26 जनवरी से ठीक पहले सरकार (Jharkhand Govt) ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ाया है. दरअसल, राज्य सरकार की 26 जनवरी से टू-व्हीलर्स के लिए पेट्रोल पर सब्सिडी देने की योजना है. सरकार ने बताया इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी काम करने होंगे.
सीएम ने लॉन्च किया एप
पेट्रोल पर सब्सिडी का फायदा देने के लिए सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने गुरुवार को सीएम सपोर्ट (CMSUPPORTS) एप लॉन्च किया है. राज्य के राशन कार्डधारक योजना का लाभ उठाने के लिए एप के जरिये रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वेबसाइट http://jsfss.jharkhand.gov.in पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. पेट्रोल सब्सिडी योजना का फायदा ऐसे राशन कार्डधारकों को मिलेगा, जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का फायदा मिलता है.
हर महीने कितनी सब्सिडी?
राज्य सरकार की स्कीम के तहत पात्र लोगों को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी एक महीने में 10 लीटर पेट्रोल तक के लिए मान्य होगी. यानी टू-व्हीलर रखने वाला एक राशनकार्ड धारक हर महीने 250 रुपये तक की सब्सिडी ले सकता है। सब्सिडी का यह पैसा लाभार्थी के अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाएगा.
इन लोगों को मिलेगा लाभ
राज्य सरकार के नियम के अनुसार जिनके पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का राशन कार्ड है, उन्हें ही इस योजना फायदा मिलेगा. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर दर्ज होने जरूरी हैं. सब्सिडी केवल झारखंड में रजिस्टर्ड टू-व्हीलर्स के लिए ही मान्य है.