इसमें कोई दोराय नहीं जब आप प्यार(love ) में पड़ते हैं, तो आपको चीजों को बहुत ही बारीकि से समझना पड़ता है। प्यारभरे रिश्ते को संभालने और उसे निभाने के लिए दोनों पार्टनर्स का समझदार होना जरूरी होता है। हालांकि कई बार महिलाएं रिलेशनशिप वक्त के साथ समझौतों से भरा होने लगता है और महिला पार्टनर ही हमेशा बैलेंस बनाने की कोशिश करती नजर आती है।
हर बात में शक करना
एक रिश्ते में दोनों पार्टनर्स को अपने अनुसार काम करने की आजादी होती है, हालांकि कुछ चीजों के लिए आपसे में बात करके, सलाह लेकर ही कदम को आगे बढ़ाया जाता है। लेकिन अगर आपको हर बात के लिए अपने पार्टनर से पूछना पड़ता है, तो यकीनन ऐसे रिश्ते में एक वक्त बाद घुटन महसूस होने लगती है। कई बार आप रिश्ते में इस कदर समर्पित हो जाते हैं कि साथी की हां मे हां मिलाने लगते हैं।
पर्सनल लाइफ का असर प्रोफेशनल पर न डाले
महिलाएं अक्सर अपने साथी के लिए अपने वर्क शेड्यूल को मैनेज करती हैं, लेकिन जब ऐसा सिर्फ आप ही करती हैं और दूसरी तरफ से आपको कोई एफर्ट नहीं दिखता तब सतर्क होने की जरूरत है। आपको भी यह समझना होगा कि अपनी पर्सनल लाइफ का असर प्रोफेशनल पर नहीं डालना चाहिए। ऐसा करना बाद में आपके करियर को खतरे में डाल सकता है, आपके वर्क रुटीन के रेगुलर न होने के कारण नौकरी भी जा सकती है।
लुक्स में न करे बदलाव
अगर आप एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं, तो आप यह आसानी से समझ सकती हैं कि किसी को इम्प्रेस करने के लिए अपने लुक्स में बदलाव नहीं करना चाहिए। प्यार में बॉडी और लुक्स का कोई महत्व नहीं होता।