रायपुर। राजधानी के सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्थित मरीन ड्राईव तालाब पास कुछ लड़के एक्टिवा वाहन में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखकर बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर तेलीबांधा पुलिस मरीन ड्राइव जाकर मुखबीर द्वारा बताए वाहन एवं हुलिये के लड़कों की पतासाजी करते हुए वाहन और 03 लड़कों को पकड़ा।
ALSO READ : Dhanush Divorce: ऐश्वर्या-धनुष के तलाक पर Rajinikanth ने साधी चुप्पी लेकिन बेटी के ससुर ने कह दी इतनी बड़ी बात!
पूछताछ करने पर लड़कों ने अपना नाम रोहित सोनी, मो. चांद और करीम अली होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके एक्टिवा वाहन की डिक्की की तलाशी लेने पर डिक्की में नाइट्रोजेपम एवं अल्प्राजोलम नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।
ALSO READ : Dhanush Divorce: ऐश्वर्या-धनुष के तलाक पर Rajinikanth ने साधी चुप्पी लेकिन बेटी के ससुर ने कह दी इतनी बड़ी बात!
जिस पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग – अलग स्ट्रीप में रखें कुल 1120 नग नाइट्रोजेपम एवं अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं एक्टिवा वाहन को जप्त किया गया. और आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।