बिलासपुर में पंचायत उप चुनाव के दौरान जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। इस घटना के बाद गांव में भारी हंगामा मच गया है। स्थिति को संभालने गांव में पुलिस की टीम तैनात है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि चुनावी शराब के सेवन से युवक की मौत हुई है, लेकिन पुलिस की दलील है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। तनाव के बीच गांव में पंचायत चुनाव जारी है।
बिलासपुर जिले के मस्तूरी अंचल में चल रहे पंचायत उप चुनाव के बीच ग्राम भनेसर में जहरीली शराब पीने से एक युवक के मौत होने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय दल्हा पोड़ी निवासी अजय निर्मलकर पेशे से ड्राइवर था। वह बीते 4 महीनों से ग्राम भनेसर में देवलाल टंडन के मकान में रहता था। गुरुवार को मकान मालिक का 20 वर्षीय बेटा द्रविण टंडन और अजय निर्मलकर को घर के सामने देशी शराब की दो बोतल मिली, जिसे दोनों हिन्द एनर्जी कोल के बगल में जाकर पीने लगे। शराब पीते ही दिनों की तबीयत बिगड़ने लगी।
Also Read : रायपुर से सटे इस इलाके में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई
शराब पीने के बाद दोनों तड़प रहे थे
शराब पीने के बाद दोनों तड़प रहे थे, जिसे देखकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचना दी। दोनों को मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। सिम्स पहुचने के चंद घंटों के बाद ही अजय निर्मलकर की मौत हो गई। वहीं द्रविण टंडन को बेहतर इलाज के लिए परिजनों द्वारा एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इधर गांव में जहरीली शराब के सेवन से मौत की सूचना ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। गांव में भारी हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुच जांच शुरू की है। एएसपी रोहित झा ने बताया कि फिलहाल स्थिति को संभाल लिया गया है और शराब का पंचायत उप चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
Also Read : DRI और RPF की बड़ी कार्रवाई ,स्टेशन से 3. 332 किलोग्राम सोना जब्त
चुनाव से पहले गांव में हुई थी चुनावी पार्टी
सूत्रों की माने तो सरपंच पद के लिए ग्राम भनेसर में उप चुनाव की घोषणा के बाद से ही गांव में जमकर पार्टी चल रही थी। चार प्रत्याशियों के बीच एक कुर्सी की दौड़ में ग्रामीणों की हर ख्वाहिश पूरी करने जमकर खर्चा किया गया है। चूंकि गुरुवार सुबह से वोटिंग थी तो बुधवार को भी गांव के हर वर्गों को रुझाने प्रत्याशियों द्वारा जोर आजमाइश की गई। इस बीच युवकों ने उसी पार्टी का हिस्सा समझकर घर के पास रखे शराब का सेवन कर लिया। जिससे एक की मौत हो गई तो दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।