दशकों से इंडिया गेट (India Gate) की पहचान बन चुकी अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) को गणतंत्र दिवस से पहले यहां से शिफ्ट किया जा रहा है। अब यह ज्योति इंडिया गेट की जगह नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) पर प्रज्जवलित होगी। आज दोपहर 3.30 बजे इसकी लौ को वॉर मेमोरियल की ज्योति में ही समाहित कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक अमर जवान ज्योति की मशाल को नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ में ही समाहित करने के लिए आज एक समारोह आयोजित किया गया है। समारोह की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण करेंगे।
भारत- पाकिस्तान युद्ध में मिली ‘जीत का स्मारक’
बता दें कि हालही में दिसंबर 2021 में भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 (India Pakistan War 1971) के 50 साल पूरे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर एक ज्योति पहले से मौजूद होने की वजह से ऐसा किया जा रहा है। अमर जवान ज्योति को 1971 में पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत के बाद युद्ध स्मारक में शामिल किया गया था।
LATEST NEWS : कोविड—19 वैक्सीन से बचने, कैसी—कैसी हरकतें, दोनों वीडियो देखकर हो जाएंगे आप हैरान, तो नहीं रोक पाएंगे हंसी
स्वर्ण अक्षरों में लिखे 25 से ज्यादा सैनिकों के नाम
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक उन सैनिकों की याद में बनाया गया है, जिन्होंने आजादी के बाद से देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। 25 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया था। युद्ध स्मारक में देश के लिए शहीद होने वाले 25 हजार 942 सैनिकों के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं।
1972 में प्रज्जवलित हुई थी अमर जवान ज्योति
इंडिया गेट को ब्रिटिश सरकार ने 1914-21 के बीच जान गंवाने वाले ब्रिटिश भारतीय सैनिकों की याद में बनाया था। 1971 की जंग में शहीद होने वाले भारतीय सैनिकों की याद में 1972 में यहां अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित की गई। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 फरवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था। अमर जवान ज्योति स्मारक के ऊपर एक उल्टी बंदूक और सैनिक का हेलमेट बना हुआ है। इसके बगल में एक शाश्वत ज्योति (कभी नहीं बुझने वाली आग की लौ) जलती रहती है।