ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर, सरगुजा संभाग में मौसम बदलने के आसार (Weather likely to change in Bilaspur, Surguja division) हैं। मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) के ताजा अनुमान के मुताबिक 22 जनवरी की शाम और रात के वक्त इन हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (weather department) ने यहां गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने (lightning strike) की भी संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों 22 से 24 जनवरी तक मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में 23 जनवरी को भी हल्की बारिश हो सकती है। इन इलाकों में ओले गिरने का भी अनुमान जताया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में कुछ जगहों पर भी बारिश होगी। बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकते हैं।
कई हिस्सों में बदलेगा मौसम
दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उससे दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर बने सिस्टम की वजह से देश के कई हिस्सों में मौसम पर असर बना हुआ है। इस वजह से छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गरम हवा आ रही है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ राज्य में 22 जनवरी से 23 जनवरी न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है। प्रदेश के उत्तरी भाग में 22 जनवरी को बादल छाये रहेंगे।