शादी(Marriage)में कई तरह कि रस्में( rituals)होती है जिनके लिए लड़कियां कई तरह कि तैयारियां करती हैं। वहीं शादी के दिन के लिए भी उनका आउटफिट सबसे शानदार होता है। लेकिन उनका ध्यान शादी के बाद पहनने वाली ड्रेसेज में बहुत कम रहता हैं। जिसकी वजह से शादी के बाद का लुक उनका कई बार बिल्कुल भी परफेक्ट नही होता। अगर एक परफेक्ट नई नवेली दुल्हन (new bride)बनना है तो अपनी वॉर्डरोब (wardrobe)में इन कपड़ों को जरूर जगह दें। जिससे कि मुंह दिखाई से लेकर पगफेरे की रस्म के लिए आप तैयार हों तो सब लोग आपको ही देखते रह जाएं।
मुंह दिखाई की रस्म
शादी के बाद सबका ध्यान दुल्हन पर होता है। मुंह दिखाई की इस रस्म के लिए जरूरी है कि दुल्हन सबसे खूबसूरत दिखे। ऐसे में कांजीवरम साड़ी सबसे बेस्ट विकल्प है। साथ में बॉर्डर से मैच करता ब्लाउज और साथ में गजरा लगाएं। ये आपके लुक को और भी ज्यादा निखारेगा। साथ में बिल्कुल सिंपल मेकअप और बालों में स्लीक बन बनाएं।
ससुराल का पहले दिन
आपकी शादी के बाद ससुराल के पहले दिन आप चाहें तो किसी हल्के फैब्रिक की साड़ी का चुनाव करें। लेकिन अपने लुक को नई दुल्हन वाला बनाने के लिए हैवी नेकपीस और ज्वैलरी का चुनाव करें। वहीं इस ब्राइट कलर की हल्की साड़ी के साथ मेकअप भी थोड़ा सा ब्राइट रखें। जैसे लिपस्टिक का रंग थोड़ा चटक और आंखों पर काजल. आईलाइनर वगैरह के साथ इसे सजाएं।यकीं मानिये आप काफी खूबसूरत दिखेंगी।
मायके जाने की रस्म
शादी के बाद पहली बार मायके जाने की रस्म हो रही हो तो इस मौके पर अनारकली सूट सबसे बेस्ट रहेगा। चटक रंगों के किसी भी अनारकली सूट को पहनें। हैवी एंब्रायडरी वाले अनारकली कुर्ते के साथ नेट का दुपट्टा मैच कराएं। साथ में सिंपल सा नेकपीस और ईयररिंग्स मैच करें। वहीं खुले बालों के साथ आप इसे परफेक्ट लुक दे सकती हैं। और इसमें आप कम्फर्टेबले भी रहेंगी।