रायपुर। भिलाई में 12 जनवरी की शाम न्यूज एंकर महिमा शर्मा (News anchor Mahima Sharma) की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। आरटीओ (RTO) और ट्रैफिक पुलिस विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे के पीछे नेशनल हाईवे प्रबंधन की लापरवाही है। हादसे का कारण जानने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ ही आरटीओ और नेशनल हाईवे के अफसरों ने मौके का निरीक्षण किया।
जांच टीम में शामिल अफसरों के मुताबिक पावर हाउस के पास जिस जगह पर हादसा हुआ वहां सर्विस लेन क्षमता से काफी कम चौड़ी है। इसका मतलब ये नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की लापरवाही की वजह से एक जान चली गई। सूत्रों की मानें तो मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) से जुड़े केस में इस लेबल की जांच छत्तीगढ़ में पहली बार हुई है।
13 की जगह मात्र 5 मीटर चौड़ी सर्विस लेन
ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह ने बताया कि उनके साथ परिवहन विभाग और नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वर्तमान में रायपुर से भिलाई के बीच 4 फ्लाई ओवर निर्माण का काम चल रहा है। फ्लाई ओवर के निर्माण से पहले रायपुर से भिलाई की तरफ की सड़क की लेन 13 मीटर चौड़ी बनाना तय था। लेकिन फ्लाई ओवर बनाने के दौरान अधिकारियों ने जो सर्विस रोड बनाई है वो मात्र 5 मीटर चौड़ी है। वाहनों की क्षमता से काफी कम चौड़ी सड़क होने के चलते न्यूज एंकर सड़क दुर्घटना का शिकार हुई है।
एक ही कट से दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही
फ्लाई ओवर के निर्माण के दौरान सुपेला घड़ी चौक, चंद्रा मौर्या चौक और पावर हाउस चौक के पास दो-दो कट बनाकर एक तरफ से दूसरे तरफ आने जाने के लिए जगह दी गई है। इसमें सबसे बड़ी लापरवाही ये है कि एक ही कट से दोनों तरफ के वाहन आना-जाना करते हैं। इससे वहां पर दुर्घटना और जाम के चांस काफी बढ़ जाते हैं।
क्या कहता है नया मोटर व्हीकल एक्ट ?
DSP गुरजीत सिंह ने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 135 के तहत सड़क दुर्घटनाओं के कारण की जांच के लिए सभी जिलों में संयुक्त रूप से एक कमेटी बनी है। इस कमेटी में RTO, ट्रैफिक पुलिस और नेशनल हाईवे के अधिकारी शामिल होते हैं। तीनों विभाग के अधिकारी और इंजीनियर दुर्घटना स्थल पर जाकर संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हैं। वह दुर्घटना के कारण का पता लगाते हैं और उस कमी को दूर किए जाने को लेकर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजते हैं।
भाई का जन्मदिन मनाने जा रही थी महिमा
न्यूज एंकर महिमा शर्मा (30) 12 जनवरी को रायपुर से दुर्ग अपने भाई का जन्मदिन मनाने जा रही थी। वह स्कूटी से जैसे ही शाम 5 बजे पावर हाउस के पास हाईवे रेस्टोरेंट के आगे पहुंची उसकी गाड़ी का पहिया स्लिप कर गया और वह गिर गई। उसी दौरान वे एक टैंकर के पिछले पहिए की चपेट में आ गई। युवती के सिर से टैंकर का पहिया गुजर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।