टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल (T-20 world cup 2022 schedule) जारी हो गया है। यहां भी भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही करेगा। पिछले साल यूएई और ओमान में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था, जिसमें पहली बार पाकिस्तान ने किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत को शिकस्त दी थी। बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है।
ICC (intenational cricket council) ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T-20 world cup 2022) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक, भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup date) की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी, जबकि फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले 7 अलग-अलग शहरों (एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी) में होंगे। साल 2014 का चैम्पियन श्रीलंका 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगा।
ICC Women T20 Team of the Year की घोषणा, भारत से एकमात्र बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बनाई जगह
13 नवंबर को फाइनल
वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल सिडनी में 9 नवंबर और दूसरा 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। ये पहला मौका होगा, जब एडिलेड ओवल में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला होगा। जबकि फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। ये मैच फ्लड लाइटस में खेला जाएगा।
5 मैच खेलेगा भारत
भारत को सुपर 12 में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वॉलीफायर के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। भारत पूरे टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगा।
- पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ
- दूसरा मैच 27 अक्बटूर को ग्रुप-ए की रनर अप के साथ
- तीसरा मैच 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
- चौथा मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के साथ
- पांचवां मैच 6 नवंबर को ग्रुप बी की विनर के साथ होगा।