पैसा आज के वक़्त में हर किसी के लिए मायने रखता है। लेकिन कई बार मेहनत और टेलेंट के बावजूद ये आपको नहीं मिल पाता है। ऐसा आपकी बुरी किस्मत के चलते होता है। इस समस्या का समाधान ज्योतिष शास्त्र में आपको देखने को मिल जाता है। ज्योतिष शास्त्र में धन संबंधी समस्या से निजात पाने के कई उपाय बताए गए हैं। इसमें कुछ खास तरह के पौधों को घर में रखना भी शामिल हैं। आईए जानते है –
अगस्त्य का पौधा
अगस्त्य का पौधा पितृदोष नाशक होता है। लेकिन यह आसानी से नहीं मिलता है. यदि मिल जाए तो इसे घर में जरूर लगाना चाहिए। सफेद और गुलाबी रंग वाले अगस्त्य के फूल न केवल देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि यह मां लक्ष्मी को भी प्रिय है।
Vastu Tips : भूलकर भी घर में न रखें ऐसे फर्नीचर, नहीं तो कलह-क्लेश और धन हानि का करना पड़ेगा सामना
मयूर शिखा का पौधा
मयूर शिखा का पौधा वास्तु के नजरिए से अच्छा माना गया है। यह पौधा आसानी से मिलने वाला है। इस पौधे के प्रभाव से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. इसके अलावा इस पौधे को दुष्ट आत्मा नाशक भी कहा गया है।
शमी का पौधा
शमी का पौधा वास्तु दोष को दूर करने के लिए बेहद खास है. इस पौधे से शनि देव का संबंध है। जिस घर में यह पौध लगा होता है, वहां किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता ह।
धन से जुड़ी समस्या होती है दूर
मयूरपंखी का पौधा लगाने से धन से जुड़ी समस्या हरदम रहती है और पैसा घर में टिकता नहीं है तो मयूरपंखी का पौधा लगाना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। इसे लगाने से आपके घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आ जाएगा।