नई दिल्ली/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वचुर्अल बैठक (Virtual Meet ) हुई। नीति आयोग द्वारा आयोजित इस बैठक का उद्देश्य आकांक्षी जिलों के विषय पर चर्चा थी। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की इस बैठक में मुख्यमंत्रियों (Chief Minister’s) ने तो हिस्सा लिया, इसमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी शामिल थे। इनके अलावा उन आकांक्षी जिलों के कलेक्टर भी पीएम मोदी (PM Modi) की बैठक का हिस्सा बने।
बता दें कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 10 जिले राजनांदगांव, महासमुंद, कोरबा, बस्तर, बिलासपुर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय साक्षरता, कौशल विकास तथा आधारभूत अधोसंरचना के तहत वर्ष 2018 से सृजनात्मक कार्य एवं गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में गैर-आकांक्षी योजना के तहत शिक्षा के क्षेत्र में धमतरी जिले का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है।
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन जिलों को आकांक्षी जिलों के तौर पर चुना गया है, वहां पर काम नहीं हो रहा है ऐसा नहीं है, बल्कि कई मायनों में वे काफी आगे भी हैं। लेकिन कुछ मापदंड जिसमें कुपोषण, स्वास्थ्य व स्वच्छता जैसे विषय हैं, जिसमें किन्हीं कारणों से वे पिछड़ गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे जिलों में सृजनात्मक कार्यक्रम के तहत उन्हें आगे लाने का प्रयास करना है।