मुंबई। मुंबई के ताड़देव (Mumbai’s Tardeo) स्थित एक बहुमंजिला इमारत में शनिवार सुबह आग (fire in multistorey building) लग गई। खबर है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। वहीं, 15 लोग झुलस गए। इनमें 6 बुजुर्ग हैं। आग ताड़देव इलाके की इमारत कमला सोसायटी (Kamala Society) में लगी।
बताया जा रहा है यह लेवल 4 यानि भीषण आग है। घटना की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने लिए दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर (24 fire tenders on the spot) पहुंच गई थी। इसके अलावा 5 एंबुलेंस भी मौके पर हैं। दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
खबर है कि ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital) के पास स्थित कमला सोसाइटी (Kamala Society) नाम की 20 मंजिला इमारत में आग अल सुबह 7:30 बजे लगी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित इमारत ‘कमला’ में सुबह करीब सात बजे आग लगी। उन्होंने कहा, ‘यह 20 मंजिला इमारत है। आग इसकी 18 वीं मंजिल पर लगी। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन अभियान में दमकल की 13 गाड़ियों और पानी के सात टैंकरों को लगाया गया है।’ उन्होंने कहा कि इसे तीसरे स्तर (भीषण) की आग बताया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक
यह बताई जा रही है हादसे की वजह
चीफ फायर ऑफिसर एचडी परब ने जानकारी दी है की आग लगने की मुख्य वजह डक्ट में शॉर्ट सर्किट है। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण तार पिघल गए थे। परब ने कहा कि फायर फाइटिंग सिस्टम बिल्डिंग में था लेकिन वो कार्यरत नही होने से फायर कंट्रोल में नही लाई जा सकी थी। हादसे में घायल हुए 7 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।