रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज देश के विभिन्न राज्यों (States) के मुख्यमंत्रियों (Chief Minister’s) और राज्य सरकारों की एक बैठक शुरु हो चुकी है। वर्चुअल माध्यम से चल रही इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक का आयोजन नीति आयोग (Niti Aayog) , भारत सरकार ने किया है, जिसमें चर्चा का विषय देश के आकांक्षी जिले हैं। जिन्हें लेकर योजनाएं (Planning) तैयार की जाएंगी, इससे पहले इन आकांक्षी जिलों को लेकर चर्चा की जा रही है।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के अलावा राज्य के मुख्य सचिव (Chief Secretary) अमिताभ जैन (Amitabh Jain) , अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित थे।