रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित देशभर में कोरोना की तीसरी लहर की व्यापकता नजर आ रही है। देश में एक ही दिन में 3.5 लाख से ज्यादा मरीजों के मिलने का क्रम जारी है, तो शुक्रवार को यह आंकड़ा 3.35 लाख के पास था। वहीं छत्तजीसगढ़ की बात की जाए तो एक ही दिन में 5 हजार से ज्यादा मरीजों के मिलने का सिलसिला बरकरार है।
कोरोना की चपेट में लोगों के आने के बीच केंद्र सरकार ने एक नई गाइड लाइन जारी की है, जिसका असर पूरे देश पर पड़ना है। जारी नए दिशा—निर्देश के तहत कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित होने वाले लोगों को अब कोरोना से बचाव का टीका 3 माह बाद ही लगाया जाएगा। इसमें सभी उम्र वर्ग के लोग शामिल होंगे।
💉 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने पर टीकाकरण के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश।
💉 संक्रमितों के स्वस्थ होने के तीन महीने बाद लगेगा टीका
@MoHFW_INDIA #fightagainstcorona #vaccination #chhattisgarhfightscorona #covidguidelines
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) January 22, 2022
छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्रीय आदेश की अनुपालना में निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यह गाइडलाइन स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के लोगों को लगाए जा रहे प्रिकॉशन डोज के साथ ही सभी आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए प्रभावी होगा।
विदित है कि प्रदेश में इस समय 30 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। वहीं टीकाकरण की बात की जाए तो 99 फीसदी लोगों ने कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगवा लिए हैं, जबकि सिंगल डोज लेने वालों में करीब 65 फीसदी आबादी शामिल है। इसके अलावा प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का भी टीकाकरण अभियान जारी है।