रायपुर। राजधानी पुलिस के साथ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की टीम ने शहबाज रुबाब नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। शाहबाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर 5 जनवरी को मुंबई के गोवंडी इलाके (Govandi areas of Mumbai) में 50 साल के व्यापारी पर गोलियां चलाई थी। शहबाज मुंबई में हफ्ता वसूली का काम करता है। व्यापारी को शहबाज अपने साथियों के साथ धमकाने गया था। हफ्ता ना मिलने की वजह से चाकू और तलवार से व्यापारी पर वार किया। जिसमें वह घायल हो गया। इसके बाद लोगों को डराने के मकसद से उसने फायरिंग भी की थी।
रायपुर से गिरफ्तार
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रायपुर आकर एक किराए के मकान में रह रहा था। तेलीबांधा इलाके से पुलिस की टीम ने इसे गिरफ्तार किया है। शहबाज के साथ इरफान और इसरार नाम के युवकों को भी पकड़ा गया है ।
अंदरवर्ल्ड और हफ्ता वसूली करते थे आरोपी
फिल्मों में दिखाए जाने वाली अंदरवर्ल्ड और हफ्ता वसूली की कहानी इस गैंग की असल पहचान है। शहबाज के खिलाफ कारोबारी यूनुस खान के बेटे ने मुंबई देवनार थाने में FIR करवाई थी। ये बदमाश मुंबई के गोवंडी के डॉक्टर जाकिर नगर के रहने वाले हैं।
व्यापारी पर किया था तलवार और चाकू से हमला
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता छात्र सैफ खान (19) अपने पिता की शॉप पर बैठा था, तभी शहबाज और उसके साथी इसकी दुकान पर रंगदारी मांगने आए थे और मना करने पर उन्होंने सैफ और उसके पिता पर तलवार और चाकू से हमला किया और दहसत फैलाने के मकसद से उसने फायरिंग भी की थी। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
पूछताछ जारी
देवनार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सावलाराम आगवणे ने टीम बनाकर इन बदमाशों की तलाश शुरू की थी। रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने बताया कि जिस मकान में शहबाज रह रहा था उसके मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।