सोशल मीडिया(social media ) आज कल कुछ भी देख ले या कह दे तो लोग उसे तुरंत अपनी ज़िन्दगी में अपनाने लगते है। ट्रेंड को फॉलो करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है कुछ ऐसा ही है जो लोग कंडोम में रेड हॉट सॉस डालकर उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट ने इस विषय पर अपने विचार रखते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि प्रेग्नेंट होने के डर से कंडोम सॉस डालने वाला ट्रेंड फॉलो ना करें। ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट(expert )
इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि भूल कर ये एक्सपेरिमेंट न करें। वो इसलिए क्योंकि अपने प्राइवेट पार्ट पर लाल मिर्ची की चटनी लगाने से एक्साइटमेंट कम और दर्द ज्यादा होता है। बेडरूम में एक्सपेरिमेंट के नाम पर खाने-पीने की चीजें इस्तेमाल करना तो सामान्य है, लेकिन लाल मिर्च की चटनी का इस्तेमाल दिक्कत में डाल सकता है।
अब आई अजीबोगरीब बीमारी, नजर आते है मरे हुए लोग, नहीं आती नींद, 48 लोगों में दिखे लक्षण
हॉट सॉस(hot sauce ) में मौजूद केमिकल्स से है नुक्सान
आपको बता दें कि हॉट सॉस में मौजूद केमिकल्स आपको जलन फील करवा सकते हैं और इसकी वजह से आपको बेहद दर्द हो सकता है. गौरतलब है कि मर्दों के प्राइवेट पार्ट में करीब 4 हजार नर्व्स होती हैं। ऐसे में आप खुद सोच सकते हैं कि लाल मिर्च से कितनी तकलीफ हो सकती है.
सोशल मीडिया पर चला ट्रेंड
रेड सॉस में ऐसे केमिकल होते हैं, जिसके कारण स्पर्म मर जाते हैं और इससे लड़की के प्रेग्नेंट होने की संभावना भी खत्म हो जाती है। फिर क्या , कई नई उम्र के लोग बिना कुछ सोचे इस ट्रेंड को फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं। इस ट्रेंड की वजह से कई लोग फसते चले जा रहे है।