नई दिल्ली। किसी भी राज्य के मंत्री की गिरफ्तारी यूं संभव नहीं होती। खासतौर पर भारतीय न्याय प्रणाली में, जहां राजनीति के मामूली प्यादे के खिलाफ यदि कोई प्रकरण दर्ज हो जाता है, तो कोहराम मच जाता है, फिर यहां पर बात राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की हो ही है। ऐसे में उस राज्य के मुख्यमंत्री ने खुद दावा किया है कि उनके राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कभी भी बड़ा एक्शन लिया जा सकता है, उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
पूरा मामला दिल्ली का है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय कभी भी उनके स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी का आदेश लेकर पहुंच सकती है। मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि इस सच्चाई को लेकर वे और उनकी सरकार पूरी तरह से तैयार भी है। सीएम केजरीवाल का कहना है कि देर—सवेर यह होना ही है।
इसके पीछे मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि जब भी भाजपा कहीं पर हार की कगार में होती है, इस तरह की हथकंडे अपनाती है। कुल मिलाकर चुनाव और परिणाम को प्रभावित करने के लिए इस तरह की रणनीति भाजपाई अपनाते हैं। जिसका उन्हें किसी तरह का डर नहीं है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वे और उनकी सरकार इस बात के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यदि गिरफ्तारी की भी जाती है, तो आश्चर्य का विषय नहीं है और ना ही किसी तरह के घबराने की आवश्यकता है।
क्या केंद्र सरकार पंजाब चुनाव के पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार करने जा रही है?
Press Conference | LIVE https://t.co/c0E3SFYfSd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 23, 2022