Vastu Tips : वास्तु शास्त्र को कौन नहीं मानता है( Who does not believe in Vastu Shastra)? आज कल सभी वास्तु के हिसाब से चलना पसंद करते हैं. वास्तु शास्त्र का जीवन को खुशहाल बनाने के लिए बहुत बड़ा योगदान है और साथ ही साथ कई उपाय बताए गए हैं. जिन्हें अपनाकर आप अपनी लाइफ में सुख-समृद्धि (happiness and prosperity in life)ला सकते हैं. कई बार देखा जाता है कि लाख प्रयासों के बाद भी व्यक्ति को उसकी मेहनत का उचित फल नहीं मिल पाता. किसी न किसी कारण तरक्की के मार्ग में बाधाएं उत्पन्न होती रहती हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra)की मानें तो ऐसा खराब वास्तु के कारण हो सकता है. तो आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके घर में होने से आर्थिक तंगी आती है. तो चलिए शुरू करते हैं.
घर में पौधे लगाना
पौधे रखने का शौक किसे नहीं होता. ये तो हर कोई पसंद करता है और आपके घर कि सुन्दर भी बढ़ जाती है. लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस बात का पता होता है कि घर में कौन सा पौधा लगाना शुभ रहेगा और कौन सा अशुभ. वास्तु की मानें तो घर में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. ये पौधे आर्थिक तंगी लाते हैं. इसके अलावा घर में वो पौधे भी नहीं लगाने चाहिए जिससे दूध जैसा द्रव्य निकलता हो.
कबूतर का घोंसाल
आपने देख होगा कि पक्षी कहीं भी किसी के घर में भी अपना घोंसला बना लेते हैं और आप उसे नहीं हटते है.वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में कबूतर का घोंसला बना होता है वहां आर्थिक तरक्की कभी नहीं हो पाती. अगर आपके घर में कबूतर का घोंसाल लगा है तो उसे तुरंत हटा दें. बिना कुछ सोचे समझे आप उसे हटा कर कहि और रख दें.
झाड़ू
क्या आपको पता है घर में कभी भी एक साथ दो झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से धन हानि होने के आसार रहते हैं. इसके अलावा झाड़ू को हमेशा ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जिससे किसी की उस झाड़ू पर आसानी से नजर न पड़ सके. झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.
टूटा हुआ सामान
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी टूटा हुआ और खराब सामान भी नहीं रखना चाहिए. जैसे शीशा, जंग लगा लोहा, खराब घड़ी, टूटा फर्नीचर आदि. अगर ये चीजें घर में हैं तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें. क्यों ये चीजें आपकी तरक्की को रोकने में बाधा बनी हुयी हैं.