एलोवेरा (Aloevera )आज सबके घर में आसानी से पाया जाता है क्यूंकि आज के वक़्त में एलोवेरा का प्रयोग क्रीम ,शैम्पू और दवाई के तौर पर किया जाता है ,बाजार में एलोवेरा की मांग को देखते हुए अगर आप एलोवेरा का बिजनेस का सोच रहे है तो ये आपको काम लागत में अच्छा मुनाफा(profit ) देगा। आइए जानते है कि कैसे करे एलोवेरा की खेती और इस खेती के लिए चाहे तो आप सरकार का मदद भी ले सकते है।
Business Idea : 1 लाख लगाकर शुरू करे ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई, जानिए कैसे
एलोवेरा के माध्यम से आप को एंटीबायोटिक के गुण भी मिल जाते है। एलोवेरा का प्रयोग ब्यूटी प्रोडक्ट(beauty product ) में भी किया जाता है , यह किसान और उधमी के लिए एक अच्छे बिजनेस (small business idea ) के रूप में की जाने वाली कृषि है
कैसे करें एलोवेरा(Aloevera ) की खेती और किन बातों का रखें ध्यान
1 -आपको मूल रूप से अच्छे छोटे छोटे पोधो की जरूरत होती है।
2 – बिजनेसको शुरू करने के लिए इस की बिजाई एवं रुपाई करनी होगी।
3 -यह पौधे में बहुत जल्द कीट लग जाते है इसके लिए कीटनाशक का प्रयोग करना होगा
4 – यह बिजनेस की लागत के बारे में अच्छी जानकरी रखनी होगी।
5 -एलोवेरा के पौधे में कई प्रकार की चीजे है इस के लिए इन की चोरी भी होती है
6 – आपको इनकी सुरक्षा का भी इंतजाम करना होगा।
7 – सैम जलवायु एवं उचित PH मान अपने खेत में बना कर रखना होगा।
कितनी होती है कमाई
इस बिजनेस को शुरू करने में आपको 50, 000 लगेंगे इसके बाद महीने में 80 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक कमा सकते है और इस के पत्ते को आप प्रति किलो के हिसाब से बेचे तो आप लगभग 7 से 8 हजार रूपये महीना कमा सकते है तथा आप को अच्छी सिचाई की भी जरूरत होती है।