बिलासपुर। एसएसपी पारुल माथुर (SSP Parul Mathur) ने 3 थाना प्रभारियों के बीच फ़ेरबदल किया है, इसमे कोनी थाना प्रभारी सुनील कुर्रे को रक्षित केंद्र भेज गया है जबकि चकरभाठा थाना प्रभारी सुनील तिर्की (In-charge Sunil Tirkey) को कोनी थाने का इंचार्ज बनाया गया है। वहीं सायबर सेल के सब इंस्पेक्टर मनोज नायक (Sub Inspector Manoj Nayak) को चकरभाठा थाना (chakarbhatha police station) की जिम्मेदारी दी गयी है।