देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना के साथ साथ अब OMICRON ने भी दस्तक दे दी है। प्रदेश में अब मामले इतने बढ़ रहे है की अब फिर से कुछ पाबंदिया लगाई जा सकती है। धमतरी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। हालांकि कल सामने आए आंकड़े पहले के मुकाबले कम हैं, लेकिन राजधानी रायपुर सहित कई हिस्सों में कहर लगातार जारी है।
ALSO READ : TECHNOLOGY UPDATE : जल्द भारत में दस्तक दे रहा Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G, देखें इसके फीचर
इसी बीच खबर आई है कि धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 6 लोगों के संक्रमित होने के बाद यहां के अन्य कर्मचारियों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है। कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल 3841 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 11 मरीजों की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वहीं, बीते 24 घंटे में 3021 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 31990 हो गई है।