देश की सेवा करने का सुनहरा मौका। CISF(central industrial security force ) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के 647 पदों पर बंपर भर्ती निकली है, जिसके लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर 5 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
कितना होगा वेतन माह(Salary )
कैंडिडेट का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन(document verification ), ट्रायल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट पर आधारित होगा। सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 40 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। सिलेक्टेड(selected ) कैंडिडेट(candidate ) को भत्तों का भी लाभ मिलेगा।
कुल पदों की संख्या(positions ) : 647
योग्यता(Qualification )
कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा(Age limit )
कैंडिडेट की आयु सीमा 1 अगस्त, 2021 के अनुसार निर्धारित की जाएगी। 1 अगस्त, 2021 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया (selection process )
पहले चरण में उसके अब तक के सर्विस रिकाॅर्ड को देखा जाएगा। दूसरे चरण में रिटन एग्जाम देना होगा। तीसरे चरण में उम्मीदवार का फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट होगा। इसके बाद चौथे चरण में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और अंत में कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट होने के बाद योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
बिना परीक्षा दिए पाना है नौकरी, तो जल्द करें आवेदन
कितनी होनी चाहिए फिजिकल स्टैंडर्ड लंबाई(physical standard )
पुरुष(male )- 170 सेंटीमीटर
महिला(female )- 157 सेंटीमीटर
चेस्ट (पुरुष)- 80-85 सेंटीमीटर
कैसे करें आवेदन (How to apply )
इच्छुक उम्मीदवार cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वही परीक्षा और पदों से जुडी जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
ऐसे युवा जो देश की सेवा करने का सपना देख रहे है और central industrial security force में नौकरी करने के लिए इच्छुक युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। CISF ने कुल 647 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसकी आखिरी तारीख 5 फरवरी रखी गई है।