मारियांस्के लाजने। ग्रैंडमास्टर एम आर ललित बाबू (M R Lalit Babu) ने मारियनबाद ओपन 2022 शतरंज टूर्नामेंट (Marianabad Open 2022 Chess Tournament) में जीत दर्ज की है। वे 9 दौर के इस मुकाबले में विजयी रहे और कुछ 6.5 स्कोर के साथ उन्होंने जीत दर्ज की। वे आइसलैंडिक के उपविजेता ग्रैंडमास्टर हेंस स्टीफंसन से आधे स्कोर आगे रहे।
Video : विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ने के बाद बेटी वामिका के लिए किया बेबी सेलिब्रेशन, अनुष्का शर्मा ने भी बजाईं तालियां
ललित बाबू ने कुल चार गेम जीते और अन्य पांच मुकाबलों को ड्रॉ करके अपनी जगह बनाई। उन्होंने चेक गणराज्य के खिलाड़ियों वेक्लेव फिनेक, कारेल मालिनोवस्कु, डेनियल सोर्म और जैकब कुसा को हराया।
IPL 2022: बंद दरवाजे के पीछे इस दिन से होगी आइपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत!
कई बार लहरा चुके हैं भारत का परचम
29 वर्षीय इस भारतीय खिलाड़ी ने शनिवार देर रात स्टीफनसन के खिलाफ अपने अंतिम दौर के मैच को ड्रॉ कर अपनी जगह बनाई। ललित बाबू के लिए यह लगातार तीसरा खिताब था। इससे पहले वे थाईलैंड और इटली में भी भारत का परचम लहरा चुके हैं।
(PTI )