कोरोना महामारी CORONA VIRUS के बढ़ते मामलो में सबसे आगे अमेरिका है। अपनी रिसर्च के अनुसार इस बात का पता चला है। पूरी दुनिया में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आज भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) और मास्क (Mask) को कवच के तौर पर प्रचारित किया जाता रहा है. कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में जितनी तेजी से ओमिक्रॉन फैला उसे देखते हुए एक बार फिर मास्क की सलाह पर पुनर्विचार की जरूरत महसूस हो रही है. जिसके बाद एक शोध के नतीजों में साबित हुआ है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क की तुलना में रेस्पिरेटर पहनना ज्यादा बेहतर है.
ऑस्ट्रिया में नतीजों से निकला निष्कर्ष
ऑस्ट्रिया ने महामारी की शुरुआत के कुछ समय बाद से ही सार्वजनिक जगहों पर रेस्पिरेटर पहनना अनिवार्य कर दिया गया था. दुनिया के कई देशों में मास्क को अपग्रेड करना जरूरी है इस विषय पर तेजी से चर्चा हो रही है. इस बीच अमेरिका (US) के रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने रेस्पिरेटर को मास्क की तुलना में अधिक सुरक्षित माना है. इसी के साथ यह सुझाव भी दिया है कि कोविड से बचाव के लिए मास्क को अपग्रेड करने का वक्त आ चुका है.
ALSO READ : DRJ के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक नक्सली का शव बरामद
रेस्पिरेटर मास्क नहीं होता’
रेस्पिरेटरों को अक्सर लोग सामान्य तौर पर एडवांस मास्क मान लेते हैं, लेकिन यह विशेष मानकों को पूरा करने वाले व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण होते हैं, जो वायुजनित खतरनाक बैक्टीरिया, वायरस व प्रदूषकों को सांस में मिलेने से रोकने के लिए बनाए जाते हैं.
क्या होता है N95 रेस्पिरेटर?
N95 रेस्पिरेटर- N-95 रेस्पेरेटर्स एक पीपीई है. यह एक टाइट सील फेस मास्क है जो 95 प्रतिशत 0.3 माइक्रोन कणों को फिल्टर कर सकता है. ये दूसरे मास्क के ढीले सिरों या उनकी पतले मेटेरियल के जरिए फिसलने वाले पार्टिकुलेट मैटर से सुरक्षा प्रदान करता है. ये पहनने वाले और संक्रमित व्यक्ति के आस-पास खड़े व्यक्ति दोनों को सुरक्षा प्रदान करता है. इस मास्क का डिजाइन हेल्थ केयर वर्कर्स और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले वर्कर के लिए किया गया है.
N95 Respirators के यूज में बरतें ये सावधानी
-सांस की बीमारी यानी दमा या फिर हार्ट प्रॉबलम वाले लोगों को N95 Respirators का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह और अपनी सेहत की जांच करनी चाहिए क्योंकि इसे बिना सलाह लिए पहनने से सांस लेने में मुश्किल आ सकती है.
-FDA द्वारा स्वीकृत N95 Respirators को सिंगल यूज यानी डिस्पोजेबल उपकरणों के रूप में तैयार किया जाता है. यदि आपका रेस्पिरेटर फट गया है या गंदा है, या उसे पहनने के बाद यदि सांस लेन में मुश्किल हो रही हो तो उसे फौरन बदल देना चाहिए.