कैबिनेट सचिवालय में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं(youths ) के लिए सुहाता मौका है। कैबिनेट सचिवालय ने भर्ती अभियान के तहत डिप्टी फील्ड अधिकारी के लिए कुल 38 पदों पर भर्ती निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उप फील्ड अधिकारी (जीडी) के पद के लिए उम्मीदवारों को एक आवेदन भरना होगा।
बिना परीक्षा दिए पाना है नौकरी, तो जल्द करें आवेदन
ज़रूरी तारीख़े (inportant dates )
आवेदन शुरू होने की तारीख -24 मार्च 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि -4 मार्च २०२२
योग्यता(Qualification )
उम्म्मीदवार को संबंधित भाषा में ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही संबंधित विषय में दो वर्षीय(2 years ) डिप्लोमा(diploma ) होना चाहिए। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर संबंधित भाषा में अच्छी पकड़ होना जरूरी है।
आयु सीमा(age limit )
उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कितना होगा वेतनमाह (salary )
चयनित कैंडिडेट्स को 44,900 रुपये सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया (selection process )
कैंडिडेट्स का चयन रिटन (written )एग्जाम और इंटरव्यू(interview ) के आधार पर किया जाएगा। रिटन एग्जाम में दो पेपर(paper ) होंगे। यह परीक्षा 4 घंटे की होगी जिसके लिए कुल 200 अंक तय किए गए हैं। रिटन एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
कैसे करना होगा आवेदन (how to apply )
आवेदन के लिए कैंडिडेट को सर्टिफिकेट(certificate ), दो पासपोर्ट (passport )साइज के रंगीन फोटो(photo ) और डेट ऑफ बर्थ के साथ आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली-110003 पर भेजना होगा।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका (golden chance )
कैबिनेट सचिवालय(cabinet secretariat)में डिप्टी फील्ड अफसर के पद पर नौकरी करने के इच्छुक युवाओं(youth ) के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। साथ ही संबंधित विषय में दो वर्षीय(2 years ) डिप्लोमा(diploma ) होना चाहिए। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर संबंधित भाषा में अच्छी पकड़ रखते है उनके लिए यह मौका है।