देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड(demand ) दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है । वही पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर अब हर कोई इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी की तरफ रुख कर रहे है टू-व्हीलर( और फोर-व्हीलर(four vehicle ) के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड भी तेज़ी से बढ़ रही है है। नेक्सजू मोबिलिटी ने लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइसिकल पेश की है जिसका नाम बजिंगा है और इसके साथ 100 किमी रेंज वाली लिथियम-आयन बैटरी दी गई है यह लॉन्ग रेंज ई-साइकिल है। ये डिटैचेबल बैटरी के साथ आती है।
कंपनी का दावा है कि यह साइकिल(cycle ) सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। दिल्ली से मेरठ की दूरी 100km है। दिल्ली से रोहतक(delhi to rohtak ) की दूरी 60Km है।
Crime News : शादी का झांसा देकर 3 साल तक करता रहा दुष्कर्म, इंकार करने पर केस दर्ज
जाने कीमत और सस्पेसिफिकेशन(specification )
1 -ई-साइकिल में रिमूवेबल ली-आयन बैटरी दी है।
2 -फुल चार्ज करके 100 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।
3 -साइकिल पर राइडर 15 किलोग्राम एक्स्ट्रा वजन लेकर चल सकता है।
4 -इसकी कीमत 49,445 रुपए तय की है।
5 – हाई एंड वैरिएंट की कीमत 51,525 रुपए है। इस साइकिल को मेल और फीमेल दोनों के हिसाब से डिजाइन किया है।
6 – इसे पैडल की मदद से भी साइकिल चला सकते हैं।
7 -कंपनी ने इसे ईजी पेमेंट सिस्टम के साथ पेश किया है।
भारत की बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं में से एक
इस कंपनी को अवान मोटर्स के नाम से भी जाना जाता है। नेक्सजू मोबिलिटी भारत की बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं में एक है जिसकी शुरुआत 2015 में हुई थी.देशभर में 100 से ज्यादा डीलरशिप, खुदका ऑनलाइन स्टोर और कई इ-कॉमर्स पोर्टल पर ये प्रोडक्ट बेचे जा रहे है। ई-साइकिल रेंज में कंपनी में रॉम्पस प्लस, रोडलार्क और रोडलार्क कार्गो शामिल हैं।