ओला इलेक्ट्रिक OLA ELECTRONIC ने सोमवार को कहा कि उसने टेकने प्राइवेट वेंचर्स, अल्पाइन अपॉर्चुनिटी फंड, एडलवाइस और अन्य निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,490.5 करोड़ रुपए) जुटाए हैं। कंपनी ने बताया कि वित्त पोषण के इस दौर में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता का मूल्यांकन पांच अरब अमेरिकी डॉलर था।
पिछले साल सितंबर में ओला इलेक्ट्रिक ने फाल्कन एज, सॉफ्टबैंक और अन्य निवेशकों से तीन अरब डॉलर (लगभग 22,272 करोड़ रुपए) के मू्ल्यांकन पर इतनी ही राशि जुटाई थी। ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘ओला इलेक्ट्रिक भारत में ईवी क्रांति पैदा कर रही है और पूरी दुनिया के लिए अत्याधुनिक विनिर्माण कर रही है। ओला एस1 जैसे अब तक के सबसे अच्छे स्कूटर के साथ हमने पूरे स्कूटर उद्योग को बदल दिया है और अब हम अपने अभिनव उत्पादों को बाइक के साथ ही कारों की श्रेणियों में लाने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं निवेशकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और भारत से ईवी क्रांति को दुनिया में ले जाने के लिए उनके साथ साझेदारी के लिए तैयार हूं। ’’ ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल अपने विनिर्माण संयंत्र ‘फ्यूचरफैक्ट्री’ को चालू किया और उसका दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया विनिर्माण संयंत्र है। इसके साथ ही कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 पेश किया।
चालाकी से साथ निवेश का भी मौका
चोकसी ने कहा कि यह गिरावट बाजार में नए सिरे से निवेश का भी मौका है। हालांकि, अभी थोड़ा संभल कर निवेश करने की जरूरत है। निवेशक उन्हीं स्टॉक में निवेश करें जिसका फंडामेंटल मजबूत हो। पेनी स्टॉक्स में निवेश से बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनवरी महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार को बंद होगा. गिरावट के पीछे इसका भी हाथ है।
लोक-लुभावन बजट से बिगड़ेगा निवेशकों का मूड
HDFC सिक्यॉरिटीज के दीपक जसानी ने कहा कि 1 फरवरी को बजट कैसा होगा उससे आगे बाजार का मूड सेट होगा। अगर सरकार लोक लुभावन बजट पेश करती है तो आने वाले दिनों में बिकवाली का दबाव और बढ़ेगा। अगर सरकार सुधार वाला बजट पेश करती है तो इसके सकारात्मक असर होंगे।