रायपुर। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस ((12th National Voters Day) ) है। भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था। इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएंगे। पहचान पत्र बांटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक और गैर-राजनीतिक व्यक्ति करेंगे। इस मौके पर मतदाताओं को एक बैज भी दिया जाएगा। जिसमें लोगो के साथ नारा अंकित होगा मतदाता बनने पर गर्व है, मतदान को तैयार हैं।
भारतीय निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (12th National Voters Day) |मना रहा है। वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत की थी। इस आयोजन के दो प्रमुख विषय थे, ‘समावेशी और गुणात्मक भागीदारी’ और ‘कोई मतदाता पीछे न छूटे’।
साल 2022 में खत्म हो जायेगा कोरोना ?, जानिये WHO प्रमुख ने क्या कहा
प्रदेश भर में आयोजित होंगे कार्यक्रम
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसका मुख्य आयोजन सुबह 11 बजे से रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में किया जाएगा। इस मौके पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को किया जाएगा पुरस्कृत
इस दिन के लिए यह आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस कार्यक्रम में राज्य सूचना आयुक्त एम के राउत, राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह (State Election Commissioner Thakur Ram Singh) मौजूद रहेंगे। निर्वाचन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कोरोना काल को देखते हुए सभी कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ आयोजन किया जाएगा।