उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस ने 24 जनवरी को चुनावी कैंपेन अभियान और गीत ‘उत्तराखंड स्वाभिमान चार धाम, चार काम’ (Uttarakhand Swabhiman Char Dham char kam) का विमोचन किया। चुनावी कैंपेन अभियान और गीत का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के चार काम गिनाए। ये उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में कांग्रेस की मुख्य घोषणाएं (four works of congress in uttarakhand) हैं। जिसमें 4 लाख युवाओं को रोजगार देना, हर घर हर द्वार तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना, 5 लाख परिवार को सालाना 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये से ज्यादा नहीं बढ़ने की बात शामिल है।
मोदी सरकार ने रसोई गैस को निशाना बनाया- सीएम
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन भारत सरकार इसका डेटा तक नहीं जारी कर पा रही है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी सरकार में हुई है। मोदी सरकार ने अपने उद्योगपति मित्रों के लिए लोगों की रसोई को निशाना बनाया है।
सीएम भूपेश ने कहा कि पीएम मोदी ने रसोई गैस के सिलेंडर तो बांट दिए हैं, लेकिन उसके बाद 450 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर दोगुना हो गया। बीजेपी ने अपने दोस्तों के लिए आम आदमी को ग्राहक बनाया है।
500 रुपये में मिलेगी रसोई गैस
इस दौरान सीएम भूपेश ने घोषणा की कि चुनाव जीतने के बाद उत्तराखंड में गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये होंगे। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम (gas cylinder price) मोदी सरकार में 400 से बढ़कर 900 तक पहुंच गया है। इसीलिए उत्तराखंड कांग्रेस ने गैस सिलेंडर को 500 से ज्यादा नहीं करने का वादा किया। राज्य और केंद्र की सरकार केवल बड़ी बाते करती है, लेकिन काम नहीं।
ऐसे ज्ञानी को मुख्यमंत्री बनाया जिसके लिए कोरोना एक जीव है- सीएम
सीएम भूपेश ने कहा कि उत्तराखंड की वर्तमान सरकार में कई बड़े भ्रष्टाचार हुए हैं। कोरोना से बचाव में भी सरकार फेल हुई है। देश में महंगाई को खत्म करने के लिए भाजपा का हारना जरूरी है। उत्तराखंड में भाजपा ने मुख्यमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। उत्तराखंड में ऐसे ज्ञानी को सीएम बनाया गया जो कोरोना को जीव कहते हैं।