दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे। वे 11 बजे दंतेवाड़ा जिले के छिंदनार पहुंचेंगे। यहां छिंदनार-पाहुरनार घाट पर इंद्रावती नदी पर बने पुल पर पहुंच उसका उद्घाटन करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री इंद्रावती नदी पार अबूझमाड़ के धुर नक्सल प्रभावित गांवों के ग्रामीणों से सीधे मुलाकात भी करेंगे। छिंदनार में पुल का उद्घाटन (Bridge inauguration at Chhindnar) करने के बाद मुख्यमंत्री जगदलपुर के लिए रवाना होंगे।
दरअसल, इंद्रावती नदी के दूसरे पार का पूरा इलाका नक्सल धूर प्रभावित है। छिंदनार में पुल के उद्घाटन कार्यक्रम (Bridge inauguration at Chhindnar) को लेकर सीएम की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बेहद कठिन रही पुल बनाने की राह
इस पुल को बनाने की राह जरा भी आसान नहीं थी। नक्सलियों ने ग्रामीणों को प्रताड़ित किया। उनकी कई बार पिटाई की। कई ग्रामीण गांव छोड़ने तक को मजबूर हो गए थे। पाहुरनार के सरपंच पोसेराम की हत्या तक कर दी गई। सुरक्षा में तैनात जवानों पर आईईडी ब्लास्ट किया गया, जिससे 1 जवान शहीद भी हुआ। अब पुल के बनने के बाद अब अबुझमाड़ के ग्रामीण सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ गए हैं।
सीएम का बीजेपी पर निशाना, पूछा- धर्म की राजनीति के बाद हिंदुओं को मिला क्या? कितना बाटेंगे आप?
पोसेराम के नाम पर हो पुल
इधर, इंद्रावती नदी पार के ग्रामीणों ने मांग की है कि पाहुरनार के पूर्व सरपंच पोसेराम के नाम पर यह पुल होना चाहिए। इस पुल निर्माण के लिए पोसेराम ने अपनी जान दी है। पोसेराम नदी पार के गांवों में विकास के पक्षधर थे। उन्होंने सरकार से यहां पर एक पुल की मांग की थी। नक्सलियों को जब इसकी जानकारी मिली तो नक्सलियों ने उन्हें खूब प्रताड़ित किया और आखिरकार साल 2018 में उनकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने उनके परिवार को प्रताड़ित किया। बेटे की जान के दुश्मन बन गए। आखिरकार उनका परिवार गांव छोड़ने पर मजबूर हो गया।
पुल बनने से बदलेगी ग्रामीणों की जिंदगी
बस्तर की जीवनदायिनी कही जाने वाली इंद्रावती नदी बारिश के दिनों में किसी बड़े अभिशाप से कम नहीं है। बस्तर के 30 से ज्यादा नदी घाटों में डोंगी पलटने से हर साल बारिश में ही औसतन 15 से ज्यादा मौतें होती हैं। बस्तर के 2 जिलों के नदी पार बसे 100 से ज्यादा माड़ के गांवों को राहत देने के लिए दो जिलों में कोरोड़ों रुपये की लागत से 4 पुल बनाया जा रहा है। जिसमें छिंदनार-पाहुरनार घाट पर पुल का काम पूरा हो गया है। जिसका उद्घाटन सीएम करने वाले हैं।