देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर अपनी जड़े जमा रहे हैं। हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कोरोना पॉजिटिव (Digvijay Singh Corona positive) हो गए हैं। दिग्विजय सिंह ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि ‘मुझे सर्दी जुकाम था, RT-PCR टेस्ट कराने पर कोरोना पॉजिटिव आया हूं जो लोग भी पिछले 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुखार, खांसी, सर्दी, जुकाम, बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना RT-PCR टेस्ट करा लें. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें’।
मुझे सर्दी जुकाम था। RT-PCR टेस्ट कराने पर COVID +ve आया है।
जो लोग भी पिछले २-३ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुख़ार खाँसी सर्दी जुकाम बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना RT-PCR टेस्ट करा लें। अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। हमारी शुभकामनाएँ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 24, 2022
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह दो दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) से मिले थे। दिग्विजय सुठालिया और टेम परियोजना के अंतर्गत डूब में आने वाले गुना, राजगढ़, विदिशा और भोपाल जिले के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम से समय मिलने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिले थे। उनके निवास से किसान प्रतिनिधियों को लेकर दोनों पूर्व मुख्यमंत्री सीएम हाउस पहुंचे। वहां सीएम ने किसानों की समस्याओं को सुना और पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया।
साल 2022 में खत्म हो जायेगा कोरोना ?, जानिये WHO प्रमुख ने क्या कहा
दिग्विजय ने दिया था धरना
सीएम शिवराज से मुलाकात को लेकर दिग्विजय सिंह का पॉलिटिकल ड्रामा पिछले 5 दिन से चल रहा था। 2 दिन पहले वो मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठे और कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री समय नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने प्रदर्शन भी किया। दिग्विजय सिंह ने सीएम हाउस के पास धरना दे दिया था।