29 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले वार्षिक बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी 2022 (Beating the Retreat Ceremony 2022) खास होने वाली है। आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी 2022 (Beating the Retreat Ceremony 2022) के दौरान 3डी कोरियोग्राफ किए गए 1000 ड्रोन का एक शो होगा। इस दौरान दिल्ली का आसमान ड्रोन से निकलने वाली रोशनी से जगमगा उठेगा (Drone Show in beating the Retreat Ceremony)। 10 मिनट तक चलने वाले इस शो में सरकार के दौरान सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने दी।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science and Technology) के तहत प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड द्वारा समर्थित और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में निर्मित एक स्टार्ट-अप ये ड्रोन शो (Drone Show) संचालित करेगा। जितेंद्र सिंह ने बताया कि सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के सहयोग से एक स्टार्ट-अप कंपनी बोटलैब डायनामिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने आजादी की 75 वर्षगांठ यानी आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) मनाने के लिए अनूठे ‘ड्रोन शो’ की परिकल्पना की है।
स्टार्टअप को बढ़ावा देना उद्देश्य
दुर्गम क्षेत्रों में टीके पहुंचाने से लेकर राजपथ को रोशन करने तक ड्रोन तकनीक ने एक लंबा सफर तय किया है। बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के मौके का उपयोग भारत में ऐसे स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। बोटलैब डायनामिक्स के राजेश कुमार पाठक ने कहा कि बोटलैब ऐसे अनूठे स्टार्ट-अप्स में से एक है। जो ड्रोन निर्माण क्षेत्र को नए स्तरों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का औपचारकि ऐलान है बीटिंग द रिट्रीट
हर साल गणतंत्र दिवस (Republic day) के तीसरे दिन यानी 29 जनवरी की शाम को बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया जाता है। ये पूरा आयोजन दिल्ली के विजय चौक पर होता है। बीटिंग द रिट्रीट भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का घोषणा करता है। इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं। यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है। 29 जनवरी को ठीक शाम 6 बजे बगलर्स रिट्रीट की धुन बजाते हैं और राष्ट्रीय ध्वज को उतार लिया जाता है और राष्ट्रगान गाया जाता है। इस प्रकार गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन होता हैं।