रोको- टोको अभियान – प्रचार प्रसार से जागरूकता अभियान प्रारंभ
गरियाबंद- वीर सुरेन्द्र साय शासकीय महाविधलाय के साथ यूनिसेफ एवं रेडक्रास के द्वारा रोको टोको के जन जागरूकता अभियान की सुरूवात डेडिकेट कोविड होस्पिटल के सामने की गई – महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हास्पिटल के सामने बैनर पोस्टर लगाकर क्षात्र क्षात्राओ प्रध्यापक एवं जनप्रतिनिधि द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसका उद्देश्य था कोरोना मुक्त शहर हो अपना
। दरअसल, कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त है. लोगों को मास्क लगाने, प्रथम, सेकंड एवं बुस्टर डोज लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए रोको अउ टोको अभियान टीम कार्य कर रही है .इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करना है
संस्था के प्राचार्य डॉ . ए . आर.सी. और डॉ . आर के तलवरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने और लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन रेडक्रास शासकीय महाविधलाय एवं यूनिसेफ के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ‘रोको टोको अभियान’ चला रहे हैं. जिसमें आम नागरिकों को दो गज की दूरी बनाए रखने, मॉस्क पहनने एवं कोविड के नियमों का पालन करने को प्रेरित किया जा रहा है.
नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने आमजनों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें।हाथों को समय-समय पर साबून से धोएॅ। शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशानिर्देशों का पालन करें तथा किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट जरूर कराएं
पार्षद संदीप सरकार ने क्षात्र क्षात्राओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कोरोना के प्रति जागरूकता को ले कर चलाए जा रही है यह एक बहुत ही अछी पहल है उन्होंने इस कार्यक्रम को शहर के विभिन्न जगहों पर और चौक चौराहे पर भी इस अभियान को चलाए जाने की बात कही जहां पर ज्यदा आम लोगों का आना जाना होता है ताकि लोग ज्यदा से ज्यदा कोरोना के प्रति जागरुक रहे है दुसरो को भी करे साथ ही उन्होंने ने कहा कि यूरोप तथा अमेरिका सहित विश्व के कई देशों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. भारत के भी कई राज्यों में कोरोना का नया वेरिएंट में तेजी पकड़ रहा है जो चिंता का विषय है।
यदि अभी से आम नागरिक सतर्क नहीं होगा तो हम लोगों को उन्हीं परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है जिसे हम लोग पहले झेल चुके है। सरकार या जिला प्रशासन कितना भी कोशिश कर ले जब तक आम आदमी जागरूक नहीं होगा तब तक कोरोना हराया नहीं जा सकता है। उन्होंने परिषद कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सरकार द्वारा तय की गई कोरोना गाइडलाइन का खुद पालन करें तथा सभी इसके लिए लिए प्रेरित करें। घर से निकलते समय मास्क का हर हाल में प्रयोग करें। सावधानी बरतने की जरूरत है।
इस अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे गरियाबंद को संस्था के प्राचार्य डॉ . ए . आर.सी. और डॉ . आर के तलवरे तथा सहायक प्राध्यापक सी . एल तारक सर उपस्थित थे और यूनिसेक के लीडर भी तेजराम शारथी सर उपस्थित थे । उसके साथ पार्षद एवं जनभागीदारी के संदीप सरकार और नगर पालिका उपाध्यक्षका सुरेन्द्र सोनटेक उपस्थित थे इसके साथ – साथ निखिल कुमार साहू , तुलसीबाणा विश्वउभी । विजय बेहरा , जुगेश्वर मांझी , भजन मांझी , देवेन्द्र मोझी , चुकेश्वर ध्रुव , बलराम साहू । वितु विषाद