पानी(water ) को साफ करना या फिर फिर खून को तुंरत बंद करने के लिए हम झट से फिटकरी का इस्तेमाल(use ) कर लेते हैं। वही चेहरे को खूबसूरत बनाने या फिर दांतों की समस्या(problem ) से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल कर लेते हैं। वास्तु टिप्स ऐसे हैं जो न सिर्फ वास्तु दोष का निवारण करते हैं, बल्कि आर्थिक स्थिति और सेहत संबंधी तमाम परेशानियों(problems ) को दूर करते है आइए कैसे करे फिटकरी(fitkari ) का इस्तेमाल –
यदि परेशान है घर के वास्तु दोष से… तो अपनाए फिटकरी, जानें कैसे है फादेमंद…
दूर होती है नेगेटिव एनर्जी(negative energy )
वास्तु दोष है तो इसे दूर करने के लिए घर के किसी कोने में एक कटोरी में कुछ फिटकरी के टुकड़े रख दें। इसे ऐसे स्थान पर रखना है जिससे की इस पर सबकी नजर पड़े। फिटकरी से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।
व्यापर में आर्थिक नुकसान(economic loss )
-अगर व्यापर में आर्थिक नुकसान हो रहा है तो तो लाल कपड़े में फिटकरी के कुछ टुकड़े बांधकर मेन गेट पर लटका दे।
कर्ज से है परेशान(to get rid of fear)
-अगर कर्ज के बोझ से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो फिटकरी को सिंदूर के साथ मिलाकर पान के पत्ते में लपेट लें। बुधवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे रख दें।
भय से मुक्ति के लिए
अगर आपको सोते वक़्त बुरे सपने आते है तो फिटकरी को तकिए के नीचे रखने से बुरे सपने नहीं आते और अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है।
झगड़ों से है परेशान(troubled by quarrels)
अगर आपके घर में अधिकलर सदस्यों के बीच झगड़ा होता रहता हैं तो रात को सोने से पहले पलंग के नीचे एक गिलास में पानी में कुछ फिटकरी डालकर रख लें। इसके बाद दूसरे दिन इसे पीपल में चढ़ा दें।